रजत प्लाजा-2 में पार्किंग की घटना, सिरफिरे युवक ने फोड़े 4-5 कारों के शीशे

Parking incident in Rajat Plaza-2, a madman broke the glass of 4-5 cars
रजत प्लाजा-2 में पार्किंग की घटना, सिरफिरे युवक ने फोड़े 4-5 कारों के शीशे
नागपुर रजत प्लाजा-2 में पार्किंग की घटना, सिरफिरे युवक ने फोड़े 4-5 कारों के शीशे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घाट रोड पर रजत प्लाजा-2 की पार्किंग परिसर में खड़ी चार-पांच कारों को शुक्रवार को देर रात करीब 2.30 बजे एक सिरफिरे युवक ने निशाना बनाया। सिरफिर ने परिसर में रहने वाले एक पत्रकार की कार को भी निशाना बनाया। घटना के बारे में पता चलने पर कार मालिकों में हड़कंप मच गया। शिकायत गणेशपेठ थाने में की गई है। नववर्ष पर तगड़े बंदोबस्त के बाद भी हुई इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात में नया साल मनाने के बाद रजत प्लाजा-2 के नागरिक गहरी नींद में सोए थे। इस दौरान सिरफिरे युवक ने पार्किंग परिसर में खड़ी पत्रकार प्रवीण तुरहाटे की बलेनो कार (एम.एच-49-ए.ई.-1462, इनोवा एम.एच.-31-डी.वी.- 6786 और गोपाल जोशी की होंडा सिटी कार एम.एच.-49-यू.-5377) व राहुल डहरवाल की स्विफ्ट कार को निशाना बनाया।  

उत्पात मचाने वाले सिरफिरे युवक की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। वह सिर पर कपड़ा बांधे हुए था। वाहनों के कांच फोड़कर उसके अंदर रखे सामान को ढूंढता दिख रहा है। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा सकती है। 

दानपेटी को तोड़ने का प्रयास

घाट रोड परिसर में नया पुल के नीचे हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। उक्त परिसर के नागरिकों का मानना है कि, सिरफिरे युवक ने की दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चुराने की कोशिश की होगी। 

Created On :   2 Jan 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story