- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- BJP ने 42 पार्षदों को थमाया नोटिस,...
BJP ने 42 पार्षदों को थमाया नोटिस, बैठक से गैरमौजूदगी पड़ सकती है महंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। BJP के 42 पार्षदों को पार्टी की तिरंगा यात्रा बैठक के साथ ही पार्टी की अन्य बैठकों में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने बैठक में उपस्थित नहीं होने का कारण पूछा है। उचित जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा सकती है।
पुरानी परंपरा है
BJP के 108 पार्षद हैं। BJP के बैनर पर चुनकर आए इन पार्षदों से पार्टी द्वारा उनका इस्तीफा लेने से उनमें असंतोष देखने को मिल रहा है।पार्षदों का कहना है कि उनकी पार्टी उन पर असंतोष जता रही है, जबकि दूसरी तरफ कारण दिया जा रहा है कि यदि कोई नगरसेवक अनैतिक कार्य करता है, तो उसे बाहर का रास्ता दिखाकर पार्टी की छवि को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। हालांकिBJP पदाधिकारियों का कहना है कि पार्षदों से इस्तीफा लेना उनकी पुरानी परंपरा है। पार्षदों के अलावा अन्य पदाधिकारियों से भी इस्तीफा लिया जाता है। सिर्फ इस बार इस्तीफा लेने में देरी हुई है, जिससे लोगों के बीच यह जानकारी सामने आई है।
अनुपस्थित होने पर पार्षदों को नोटिस
जो पार्षद पार्टी के नाम पर चुनकर आए हैं, उनका कर्तव्य है कि वह पार्टी की बैठक में शामिल हों, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। बार-बार बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एवं तिरंगा यात्रा की बैठक में अनुपस्थित हुए 42 पार्षदों को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किया है।
संदीप जोशी, सत्तापक्ष नेता, मनपा
पार्टी के नाम पर मिला वोट
कहा जा रहा है कि मनपा में कई सारे पार्षदों के नए चेहरे हैं और उन्हें खुद के नहीं, बल्कि पार्टी के नाम पर वोट मिले हैं। इसका फायदा प्रभाग पद्धति के कारण हुआ। लोगों ने व्यक्ति नहीं, BJP को वोट दिया, जिसकी मुख्य वजह BJP की लहर का होना है। पार्टी के नाम पर चुनकर आने वाले पार्षद पार्टी के पदाधिकारियों की बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इतना ही नहीं, वह बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं। इससे 42पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। पार्षदों को नोटिस मिलने से उनमें खलबली मची हुई है।
Created On :   30 Jan 2018 11:45 AM IST