- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी बस बंद होने से यात्री व स्कूली...
एसटी बस बंद होने से यात्री व स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क, देवलापार| पिछले कुछ सप्ताह से महाराष्ट्र एसटी बस बंद होने से स्कूली बच्चों एवं उमरदराज यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। एसटी महामंडल के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद आंदोलन पर हैं। यह आंदोलन लगभग दीपावली के पहले से शुरू है। जिस कारण दीपावली में भी यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नागपुर जिले का एसटी महामंडल करीब 6 नवंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है। पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते स्कूली बच्चों का शैक्षणिक नुकसान हुआ है अभी स्कूल भी खुल गए हैं लेकिन बच्चों को बस बंद होने से स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामटेक तहसील का देवलापार क्षेत्र एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां पर पढ़ने वाले बच्चे काफी दूरदराज से स्कूल आते हैं। इन बच्चों के पास स्कूल आने जाने का कोई भी साधन नहीं है। शासन द्वारा चलित बस सेवा ही एकमात्र पर्याय है। अनेक गांव काफी दुर्गम क्षेत्र में हंै। इन क्षेत्रों से किसी भी प्रकार के अन्य वाहनों का ज्यादा आना जाना नहीं होता है इसलिए इन बच्चों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन बालकों के पालक चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्कूली बस शुरू हो ताकि बच्चों को स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
Created On :   19 Nov 2021 5:37 PM IST