- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शिवशाही से यात्रा करनेे से बच रहे...
शिवशाही से यात्रा करनेे से बच रहे यात्री, 40 प्रतिशत तक है सवारी
डिजिटल डेस्क, वर्धा, अमित शामडीवाल| रापनि बस की सेवा 22 अप्रैल से पूर्ण रूप से सुचारु होने के कारण इस चिलचिलाती धूप में बस स्थानकों पर यात्रियों का प्रतिसाद अच्छा मिल रहा है। लेकिन इस भीषण गर्मी में एसी से लैस बस शिवशाही बस का टिकट अधिक रहने के कारण यात्रियों का साधारण बसों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यही कारण है कि वर्धा विभाग में मौजूद 4 शिवशाही बसों से प्रतिदिन की आय केवल 20 से 25 हजार रुपए मिल रही है। इस आय से केवल शिवशाही बस का मेंटेनेन्स चार्ज ही निकल रहा है।
बता दें कि वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते नागरिक बहुत कम बाहर निकल रहे हैं। बावजूद इसके इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों का यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिसके कारण दोपहर में भी बस स्थानक यात्रियों से खचाखच भरा दिखाई दे रहा है। लेकिन इस भीषण गर्मी में यात्रा के लिए कूलर से लैस शिवशाही बस का किराया अधिक रहने के कारण यात्री यात्रा के लिए साधारण बस का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण शिवशाही की प्रत्येक फेरी में सिटिंग क्षमता से केलव 35 से 40 प्रतिशत यात्री सफर कर रहे हैं। इसलिए वर्तमान में भीषण गर्मी रहने के बावजूद शिवशाही बस से मिलने वाली आय में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ है।
रापनि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवशाही बस से रापनि विभाग को मुनाफा मिलने के लिए शिवशाही की प्रत्येक फेरी में कम से कम 60 प्रतिशत से अधिक यात्री यात्रा करना चाहिए। परंतु बारिश और ठंड के मौसम के समान ही गर्मी के मौसम में 35 से 40 प्रतिशत प्रत्येक फेरी में यात्री रहने के कारण आय में किसी प्रकार का अंतर नहीं हुआ है जिसके कारण उक्त चारों शिवशाही बसों से मुनाफा मिलने के बजाय केवल गाड़ियों का मेंटेनेन्स का खर्च ही निकल रहा है।
वर्धा विभाग में 4 शिवशाही बस मौजूद हैं जिसमें से एक हिंगणघाट डिपो और तीन वर्धा डिपो के पास है। इन बसों से प्रतिदिन 6 फेरियां की जाती है। इनमें से हिंगणघाट से नागपुर, वर्धा से चंद्रपुर और वर्धा नागपुर यवतमाल के लिए शिवशाही बस सेवा निर्धारित की गई है। शिवशाही बस का स्टेरिंग और तकनीक अलग रहने के कारण चालकों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके कारण शिवशाही बस में साधारण बस का चालक कार्य नहीं करता है। वर्धा विभाग में शिवशाही के 15 चालक मौजूद हैं।
साधाारण बस से यात्रा करने और शिवशाही बस से यात्रा करने में कम से कम 50 रुपए का अंतर रहता है। जैसे वर्धा से नागपुर जाने वाली साधारण बस का किराया 115 रुपए है तो वही शिवशाही का 170 रुपए है उसी प्रकार वर्धा से चंद्रपुर में साधारण बस का किराया 225 रुपए है तो शिवशाही का 335 रुपए है। किराए में अधिक अंतर रहने के कारण यात्री यात्रा के लिए साधारण बस की ओर रुख करते हैं।
Created On :   4 May 2022 8:21 PM IST