अब नागपुर स्टेशन पर पीएस व पे-टीएम मशीन से बना सकेंगे टिकटें

passengers can the ticket from PS at nagpur station
अब नागपुर स्टेशन पर पीएस व पे-टीएम मशीन से बना सकेंगे टिकटें
अब नागपुर स्टेशन पर पीएस व पे-टीएम मशीन से बना सकेंगे टिकटें

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, नागपुर.  अब नागपुर स्टेशन पर टिकट निकलने के लिए कैश की जरूरत नहीं होगी। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य रेल नागपुर मंडल ने 3 स्टेशनों पर पीएस मशीन व पे टीएम मशीन लगाई गई है। जिसके कारण यात्री आराम से यहां कैशलेस तरीके से व्यवहार कर पायेंगे। नागपुर स्टेशन पर कुल 53 मशिने लगाई गई है। जिसमें कुल 38 पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगाई गयी है इनमे अनारक्षित टिकट काउंटर पर 11, आरक्षण टिकट काउंटर पर 13, पार्सल में 6, समान एवं क्लॉकरूम में 1, विश्रामलय में 1, बूक स्टाल 1, विभाग के खानपान स्टॉल पर 5 है । इसके अलावा पे टी एम कुल 15 जगह पर उपलब्ध है जिनमे व्हीलर बूक स्टॉल पर 1, विविध निजी खानपान एवं फ्रूट स्टाल पर 8, पूर्वद्वार के दुपहिया/चौपहिया पार्किंग स्टैंड में 3 तथा पश्चिम द्वार के दुपहिया/चौपहिया पार्किंग स्टैंड में 3 है ।

Created On :   1 July 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story