जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी देख भड़के यात्री गंदे टॉयलेट और बदबूदार वॉश बेसिन

Passengers flare up seeing dirty dirt and stinky wash basin in Jabalpur-bound trains
जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी देख भड़के यात्री गंदे टॉयलेट और बदबूदार वॉश बेसिन
जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी देख भड़के यात्री गंदे टॉयलेट और बदबूदार वॉश बेसिन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रेन चलने से पहले रेलवे स्टाफ को कम से कम गंदे टॉयलेट और बदबू मारते वॉश बेसिन की सफाई तो करवाना ही चाहिए, यात्रियों को गंदगी के बीच यात्रा करनी पड़ रही है.. यह कहना था जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों सुभाष देसावरे, आनंद कुसली का जो गुरुवार की शाम मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में सवार होने लगे तो सामने पान-गुटके और गंदे पानी से भरे वॉश बेसिन को देखकर उनका मन खराब हो गया। उसके बाद जैसे ही वो कोच के भीतर घुसे टॉयलेट के पास से ऐसी गंदी बदबू आई कि उन्हें मास्क के ऊपर से रूमाल लगाना पड़ गया। उन्होंने बताया कि वो नियमित रूप से जबलपुर से दूसरे शहरों के लिए यात्रा करते हैं और पिछले कई दिनों से उन्हें ट्रेनों में गंदगी मिल रही है। साफ-सफाई ठीक से नहीं हो रही है।
स्पेशल के नाम पर अधिक किराया वसूलने के बाद भी सफाई नदारद -  गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि टॉयलेट ठीक से साफ नहीं किए गए हैं, जबकि स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे सामान्य दिनों की तुलना में अधिक किराया वसूल कर रहा है। पिछले दिनों गंदगी और पानी न होने की शिकायत ओवरनाइट एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी की थी, इसके बाद भी कोचों की सफाई पर मैकेनिकल विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों में साफ-सफाई और पानी भरने का काम आउट-सोर्सिंग से कराया जा रहा था। लॉकडाउन के दौरान कॉस्ट कटिंग के दौर में आउट-सोर्सिंग स्टाफ को कम कर दिया गया है, जिसकी वजह से जबलपुर स्टेशन से चलने वाली गाडिय़ों में गंदगी मिलने की शिकायतें मिल रही हैं।

Created On :   27 Nov 2020 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story