- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मुंबई लाइन पर घंटों अटके रहे यात्री...
मुंबई लाइन पर घंटों अटके रहे यात्री , ट्रैक मेंटेनेंस के लिए रोक दी गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को मुंबई लाइन से नागपुर आनेवाली गाड़ियों को बीच सफर में ही रोक दिया गया। ट्रैक मेंटेनेंस के लिए गाड़ियों को जगह-जगह पर रोकने से यात्रियों का बुरा हाल होते रहा। इधर स्टेशन पर भी गाड़ियां लेट पहुंचने से यात्री हलाकान होते रहे। 2 घंटे तक इंतजार के बाद ट्रेनें स्टेशन पर पहुंच पाई है। व्यस्त समय में ट्रैक को बंद करने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।
मुंबई से नागपुर प्रतिदिन बडी संख्या में गाड़ियों का आवागमन होता है। ऐसे में इस लाइन को सुरक्षित रहना जरूरी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने दोपहर 12 बजे से ट्रैक मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक लिया था। ऐसे में इस लाइन से आनेवाली ट्रेन नंबर 12967 चैन्नई-जयपुर एक्सप्रेस को सेवाग्राम से निकलते ही सेवाग्राम में ही खड़ा कर दिया गया। यही नहीं, इसके पीछे से आनेवाली ट्रेन नंबर 12716 जीटी एक्सप्रेस, 18029 कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस व 12721 तमिलनाडु नई दिल्ली एक्सप्रेस को मुंबई लाइन पर ही रोक दिया गया।। घंटों आउटर पर गाड़ियां खड़ी रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गाड़ियों के इंतजार में स्टेशन पर भीड़
इधर उक्त सभी गाड़ियों का समय होने के बाद भी वह आई नहीं थी। जिससे इन गाड़ियों के इंतजार में हजारों यात्री प्लेटफार्म पर खड़े थे। जिससे भीड़ बहुत बढ़ गई थी। त्योहारों के कारण वैसे ही स्टेशन पर भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में गाड़ियों के इंतजार में स्टेशन पर ही खड़े रहनेवाले यात्रियों से भीड़ बढ़ गई थी।
एहतियात बरतना जरूरी
नागपुर स्टेशन से प्रतिदिन 125 यात्री गाड़ियां व 2 सौ से अधिक मालगाड़ियां विभिन्न दिशाओं की ओर चलती है। जिसमें हावड़ा, दिल्ली व मुंबई लाइन की गाड़ियां होती है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो नागपुर से सेवाग्राम मुंबई लाइन एक ही है। लेकिन गाड़ियों की संख्या प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है। जिसके कारण इस ट्रैक से रोजाना क्षमता से अधिक गाड़ियों का संचालन किया जाता है। जो कि, जोखिमभरा भी है। लेकिन कोई ऑप्शन नहीं रहने से रेलवे एहतियात बरतते हुए यह काम कर रही है। हालांकि इस लाइन पर थर्ड व फोर्थ लाइन का काम भी चल रहा है। जिसके बाद इससे आसानी से गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा। वर्तमान स्थिति में दोनों लाइनें बन रही है।
Created On :   28 Aug 2019 3:19 PM IST