- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो में यात्रियों को मिलेगी...
मेट्रो में यात्रियों को मिलेगी हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुछ ही महीनों में नागपुर मेट्रो की दौड़ शुरू होने वाली है। शहर भर में कुल 34 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक प्रणाली की सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही हैं। इसमें हाई-स्पीड वाई-फाई देने की दिशा में भी प्रशासन काम कर रहा है। एक एजेंसी के माध्यम से सभी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई दिया जाने वाला है। इसके अलावा गाड़ियों में भी यह सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है।
यह है योजना
नागपुर शहर में गत 3 साल से मेट्रो का काम तेजी से शुरू है। मार्च माह के आखिर तक रीच-1 व रीच-3 अंतर्गत मेट्रो चलाई जाने वाली है। हाल ही में चीन से 2 मेट्रो रेल भी आई है। शहर के चारों दिशा में मेट्रो चलाने की योजना है। बर्डी पर मुख्य स्टेशन बनाकर यहीं से खापरी, हिंगना रोड, पारडी व ऑटोमोटिव चौक तक कुल 34 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। अलग-अलग थीम पर बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशनों के भीतर यात्रियों को अत्याधुनिक प्रणाली की सुविधा आदि दी जाने वाली है। इसमें स्टेशनों से ही मॉल तक पहुंचना, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन से गैलरी कॉरिडोर का निर्माण करना, दिव्यांग यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा दिलाना आदि का शामिल है।
यह फायदा होगा
फ्री वाई-फाई सुविधा मिलने से स्मार्टफोन के माध्यम से यात्री स्टेशन या गाड़ी में अपने मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वाई-फाई हाई-स्पीड वाला होगा। एक कोट के माध्यम से यात्री इससे कनेक्ट हो सकेंगे। वर्तमान में भारतीय रेलवे ने अपने ए व ए1 श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी है, लेकिन वह काफी स्लो रहती है। अधिकृत सूत्रों की माने तो मेट्रो के वाई-फाई की हाई-स्पीड होने से डाटा डाउनलोड क्षमता भी अधिक है।
बातचीत चल रही है
मेट्रो के सभी स्टेशनों व गाड़ियों में यात्रियों के लिए वाई-फाई की सुविधा दी जाने वाली है। फिलहाल एक एजेंसी से इस बारे में बातचीत चल रही है।
- अखिलेश हड़वे, डीजीएम, महा मेट्रो नागपुर
Created On :   30 Jan 2019 12:22 PM IST