- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पातालकोट की बेटियां बनेगी गाइड, ईको...
पातालकोट की बेटियां बनेगी गाइड, ईको टूरिज्म विभाग करेगा प्रशिक्षित - पर्यटकों को तामिया की वादियों से कराएंगे रु-ब-रू

42 युवक-युवतियों का चयन, सतपुड़ा पेंच नेशनल पार्क में मिलेगी ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पातालकोट की बेटियां आत्मनिर्भर बनकर अब टूरिस्टों को क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य और यहां मौजूद प्राकृतिक संपदाओं से रूबरू कराएगी। वनविभाग की योजना के मुताबिक तामिया विकासखंड के गांवों से युवतियों को चयनित करने के बाद वन विभाग इन्हें प्रशिक्षित करेगा, जिसके बाद बतौर गाइड इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इनका काम होगा कि पातालकोट की प्राकृतिक सुंदरता को यहां सैर करने आने वाले लोगों को अवगत कराए और पातालकोट के गौढ़ रहस्यों की जानकारी टूरिस्टों को देे। इसका फायदा यह होगा कि पातालकोट तामिया के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्थाई रोजगार मिल सकेगा। पहले चरण में भले ही 15 लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी लेकिन इसके लिए वन विभाग ने कुल 42 युवक-युवतियों को चिङ्क्षन्हत किया है।
पहले होगी परीक्षा, फिर मिलेगी ट्रेनिंग
पश्चिम वनमंडल की ओर से दलेरबखारी और टुण्डीशिखर गांव के कुल 42 युवक-युवतियों का उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन किया गया है। इसके बाद वन विभाग इनकी बेसीकली ट्रेनिंग कराएगा। इसके बाद इनकी एक परीक्षा और स्क्रीनिंग कराने के बाद 15 लोगों का पहले चरण में चयन होगा। इन चयनित 15 लोगों को सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पार्क में पर्यटन विभाग के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल एसीएफ बसंत पिछोड़े, वरुण यादव और आशीष पांडे को इन क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली है जो यहां पहुंचकर इन युवाओं को प्राथमिक ट्रेनिंग और स्क्रीनिंग कर रहे है।
स्थाई हो रोजगार, इसलिए बनेगी सोसायटी
पर्यटन के साथ चयनित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्थाई रोजगार मिल सके, इसके लिए सोसायटी बनाई जाएगी। इसमें नियमों के साथ कितनी राशि पर्यटकों से लेना है यह सोसायटी तय करेगी। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो सोसायटी बनने से पारदर्शिता और स्थायी रोजगार मिल सकेगा।
ऐसी है प्लानिंग
- पश्चिम वनमंडल की ओर से मानसून ईको टूरिज्म प्लान बनाया गया है। जिस दौरान वन विभाग के पार्क बंद रहते है, उस दौरान यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।
- क्षेत्र को तीन हिस्सों पातालकोट, झिरपा और कुकरपानी आलमोद वाले क्षेत्र में बांटकर इसमें आने वाले हिस्सों को अलग-अलग पर्यटकों को लुभाने वाले क्षेत्रों में चिन्हित किया जा रहा है।
- तामिया-पातालकोट के 20 स्थलों का चयन हुआ है। जिसमें कारेआम, रातेड़, झिंगरिया फॉल, आलमोद का घोगरा फॉल, भूरा-भगत, बल्चर पाइंट, तामिया लैंड स्कैप, मुत्तौर, चौरागड़ की पहाडिय़ां शामिल है।
- नाईट सफारी की भी प्लानिंग की जा रही है, जो बफर क्षेत्र में पर्यटकों को घूमाएगी।
इनका कहना है
- तामिया-पातालकोट क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की प्लानिंग बनाई गई है। इसके लिए कुल 42 लोगों को चयन किया है जिसमें 10 युवतियां भी गाइड बनने के लिए आगे आई है। पहले चरण में 15 लोगों को पर्यटन विभाग की मदद से ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसके लिए सोसायटी बनाई जा रही है।
- आलोक पाठक, डीएफओ, पश्चिम वनमंडल
Created On :   25 July 2020 6:15 PM IST