पटेल ने कहा - कांग्रेस को 44 मत मिलना अब शोध का विषय

Patel said - Congress getting 44 votes is now a matter of research
पटेल ने कहा - कांग्रेस को 44 मत मिलना अब शोध का विषय
राज्यसभा चुनाव पटेल ने कहा - कांग्रेस को 44 मत मिलना अब शोध का विषय

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य में राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान पर राकांपा नेता प्रफुल पटेल ने कहा है कि मतों के मामले में महाविकास आघाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस को तय कोटा से अधिक 44 मत मिलना शोध का विषय है। आघाड़ी नेताओं ने 42 मतों को कोटा तय किया था। जल्द ही इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद शनिवार को शहर आगमन पर पटेल ने पत्रकारों से चर्चा की। पटेल ने कहा-चुनाव परिणाम आने के बाद ध्यान में आया है कि कुछ निर्दलीय विधायकों का मत भाजपा को मिला है। एक मत अपात्र घोषित हुआ है। राकांपा के अनिल देशमुख व नवाब मलिक जेल में हैं। इन बातों को असर चुनाव परिणाम पर पड़ा है, लेकिन यह महाविकास आघाड़ी को बड़ा नुकसान नहीं है। तीनों दल के मत प्रभावित नहीं हुए हैं। आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार के लिए तय कोटा के आधार पर मत दिए गए हैं। सरकार के साथ व समर्थन देने वाले छोटे दल के विधायक भी आघाड़ी के साथ रहे हैं। पटेल ने यह भी कहा-मुझे 51 मत मिल सकते थे। लेकिन तय कोटा के अाधार पर 42 मत मिले। राकांपा के  वरिष्ठ मंत्रियों के 9 मत संजय पवार को मिले। 

मत खरीदे नहीं : पटेल ने कहा कि उन्हें एक मत अधिक मिला है। यह एक मत किसका है, यह वे नहीं जानते हैं। मेरे पर प्रेम करने वाले अनेक हैं। मैं संपर्क करता तो 4 से 5 अधिक मत तो केवल प्रेम की खातिर पा लेता। हमने मत खरीदने के बारे में सोचा तक नहीं। िनर्दलीय व छोटे दलों के विधायक साथ थे। जो मत फूटे अर्थात अलग गए उनके बारे में जानकारी ली जाएगी। चर्चा के समय राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, प्रशांत पवार, दिलीप पनकुले, रविनीश पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


 

Created On :   12 Jun 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story