ईएसआईसी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

Patient dead in ESIC hospital, Family member shouted on staff
ईएसआईसी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
ईएसआईसी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) अस्पताल में शनिवार को मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल का स्टॉफ मरीजों को छोड़कर कार्यक्रम मनाने चला गया और मदद के लिए नर्स को बुलाने पर कोई सुनने को तैयार नहीं था। इस बीच कैजुअल्टी में एक मरीज की मृत्यु हो गई, जिससे मरीज के परिजनों के साथ ही कर्मचारी संगठन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाद में किसी तरह स्थिति सामान्य हुई। 

नहीं मिली मदद  
मरीज के परिजनों का आरोप है कि  सोमवारी क्वार्टर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में परिचारिका-दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए एक वार्ड से सभी मरीजों को निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि उसी वार्ड में कूलर था। दोपहर में उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया जा रहा था, तभी कुछ मरीजों को परेशानी हुई, तो वह कार्यक्रम वाले वार्ड में पहुंचे और स्टॉफ से मदद की गुहार लगाई, लेकिन गेट पर खड़े कर्मचारियों ने अंदर जाने से मना कर दिया। मरीज के परिजन थक-हार कर वापस आए गए। 

मरीज की हुई मौत 
अस्पताल में ऊपर की मंजिल पर वार्ड में परिचारिका दिवस को लेकर चल रहे हंगामे के बीच दोपहर 11.30 बजे कबीर नगर स्थित मेहरे ले-आउट निवासी गीता तीतरमारे (54) को अस्पताल की कैजुअल्टी में भर्ती करवाया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। इस पर भारतीय जनता कामगार महासंघ बुटीबोरी के उपाध्यक्ष तेज सिंह ठाकुर व सुनील तिवारी सहित अन्य मरीज के परिजन नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर कार्यक्रम में शामिल होने के िलए गए थे, जबकि अनेक मरीज उपचार के िलए लाइन में लगे थे। प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। 

Created On :   13 May 2018 4:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story