किडनी से निकाले पथरी के पचास टुकड़े, मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया ऑपरेशन

Patient treated successfully having 50 stones in kidney
किडनी से निकाले पथरी के पचास टुकड़े, मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया ऑपरेशन
किडनी से निकाले पथरी के पचास टुकड़े, मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों का मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को किडनी में पथरी की तकलीफ से जूझ रहे एक मरीज का ऑपरेशन कर लगभग 50 स्टोन बाहर निकाले।

उमरेठ के ग्राम छावड़ीकला निवासी 35 वर्षीय उदल पिछले चार साल से पथरी की बीमारी से पीडि़त था। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने जिला अस्पताल की सर्जिकल ओटी में लगभग दो घंटे का ऑपरेशन कर उसकी किडनी से लगभग पचास स्टोन निकाले। इनमें से कुछ स्टोन तो रेत की तरह बारीक थे। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. हेमंत अहिरवार और डॉ.विनीत, डॉ.सोनाली और डॉ.अश्विनी पटेल शामिल थे।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. हेमंत अहिरवार ने बताया कि पेशाब में जलन होने जैसी समस्या होने पर मरीज चिकित्सकीय सलाह जरुर ले, ताकि उसको समय पर इलाज मिल सके।

Created On :   27 Nov 2018 12:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story