मरीज के परिजनों ने सीएम से ट्यूट कर की शिकायत - सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आया प्रबंधन

Patients of the patient complained to the CM about the tutoring - Management in action as soon as it goes viral
 मरीज के परिजनों ने सीएम से ट्यूट कर की शिकायत - सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आया प्रबंधन
 मरीज के परिजनों ने सीएम से ट्यूट कर की शिकायत - सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आया प्रबंधन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांदामेटा की एक बीमार वृद्धा को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। दो दिनों तक बेहतर इलाज न मिलने से परेशान परिजनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्यूट कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी। सीएम के ट्यूट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और बुजुर्ग का इलाज शुरू किया गया।चांदामेटा निवासी 75 वर्षीय श्रीमती सुशीला आगरे का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने उसे 29 दिसम्बर को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। मेडिकल वार्ड में भर्ती सुशीला को उचित इलाज नहीं मिला और डॉक्टर भी राउंड पर नहीं आए। सुशीला की बहू संगीता आगरे ने ट्यूट कर सीएम से शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बुधवार को प्रबंधन हरकत में आया। सुशीला के बेटे सुनील आगरे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉक्टर ने मां का आकर इलाज शुरू किया और जरुरी जांचें लिखी।
वृद्धा को उचित इलाज दिया गया- सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी.गोगिया ने बताया कि परासिया से जिला अस्पताल रेफर होकर आई चांदामेटा निवासी सुशीला आगरे को इलाज दिया जा रहा है। 29 दिसंबर को रेफर होकर जिला अस्पताल आई सुशीला को ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा वार्ड में भर्ती किया गया है। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर व पुराने लकवे की बीमारी है और वह झटके आने की बीमारी से भी ग्रस्त है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज के डॉ.दिनेश ठाकुर और डॉ.वेंकटेश यादव द्वारा लगातार इलाज दिया जा रहा है।
 

Created On :   31 Dec 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story