जाँच में विलंब से मरीज परेशान, बढ़ीं मुश्किलें -जूनियर डॉक्टर्स ने की प्रबंधन से शिकायत

Patients upset due to delay in investigation, increased difficulties - doctors complain
जाँच में विलंब से मरीज परेशान, बढ़ीं मुश्किलें -जूनियर डॉक्टर्स ने की प्रबंधन से शिकायत
मेडिकल की सेंट्रल लैब में पटरी से उतर रहीं व्यवस्थाएँ जाँच में विलंब से मरीज परेशान, बढ़ीं मुश्किलें -जूनियर डॉक्टर्स ने की प्रबंधन से शिकायत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वायरल और डेंगू के अटैक के बीच पैथोलॉजी लैबों में जाँच के लिए लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भी सेंट्रल लैब में व्यवस्थाएँ पटरी से उतर रही हैं। मरीजों की संख्या बढऩे से लैब पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसका खामिया मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सैंपलों की संख्या बढऩे से जाँच रिपोट्र््स आने में लंबा वक्त लग रहा है। इमरजेंसी सर्जरी में होने वाली महत्वपूर्ण जाँचों की रिपोर्ट भी देर आ रही है। जिससे मरीज के परिजन तो परेशान हैं, वहीं चिकित्सक भी बिना जाँच रिपोर्ट के उपचार देने मजबूर हैं। कई मामलों में तो उपचार भी नहीं मिल पा रहा।  जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में 300 से 400 सैंपल जाँच के लिए लैब में आते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से सैंपल्स की संख्या 800 से 900 तक पहुँच गई है। जिसके चलते कई जरूरी जाँचों में वक्त लग रहा है। 
कई बार शिकायत, समाधान नहीं 
जाँच रिपोर्ट में देरी और कई जाँचें न होने की शिकायत जूनियर डॉक्टर्स ने प्रबंधन से कई बार की है। जूडॉ एसो. अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह के अनुसार सीबीसी की जाँच अक्सर मशीन खराब होने के चलते अटक जाती है। वहीं एलएफटी, आरएफटी, सीरम इलेक्ट्रोलाइट, एबीजी जैसे जरूरी जाँचों में लंबा वक्त लग रहा है। कई बार सैंपल रेजेंट न होने की बात कहकर मरीज को लौटा दिया जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी ऑपरेशनों के दौरान की जाने वाली जाँचों में हो रही है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं मिल रहा है। मरीज मजबूरन निजी लैब से जाँच करा रहे हैं। 
************* लैब से जाँच रिपोर्ट जल्द से जल्द मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। 
-डॉ. पीके कसार, डीन, मेडिकल कॉलेज   
 

Created On :   3 Sept 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story