धनुष बाण हमारा - शिवसेना के 12 सांसद जल्द ही शिंदे गुट में होंगे शामिल 

Patils claim on Dhanush Baan- 12 Shiv Sena MPs will soon join the Shinde faction
धनुष बाण हमारा - शिवसेना के 12 सांसद जल्द ही शिंदे गुट में होंगे शामिल 
पाटील का दावा धनुष बाण हमारा - शिवसेना के 12 सांसद जल्द ही शिंदे गुट में होंगे शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा शिंदे गुट के विधायक गुलाबराव पाटील ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना के लोकसभा के 18 में से 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। जलगांव में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह घनुष-बाण पर दावा ठोंक दिया। पाटील ने कहा कि शिवसेना के 55 में से 40 विधायक शिंदे गुट में है। शिवसेना के 18 में से 12 सांसद हमारे संपर्क में हैं। जिसमें से 4 सांसदों से मैंने खुद मुलाकात की है। वे जल्द ही शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा शिवसेना के 22 पूर्व विधायक शिंदे गुट के संपर्क में हैं। फिर बताइए शिवसेना किसकी पार्टी होगी? हमारी होगी। हम लोग बालासाहब ठाकरे की शिवसेना को आगे बढ़ाएंगे। पाटील ने कहा कि हमें विश्वास है कि शिवसेना के विधायकों और सांसदों के संख्याबल के आधार पर पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘घनुष-बाण’ शिंदे गुट को मिलेगा। 

पाटील के बाप-दादा का नहीं है धनुष बाणः राऊत  

इसके जवाब में ठाकरे गुट की ओर से शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने पाटील पर पलटवार किया है। राऊत ने कहा कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह घनुष-बाण को पाटील के बाप-दादा ने नहीं हासिल किया है। घनुष-बाण को हमारे बाप यानी बालासाहब ठाकरे ने हासिल किया था। शिवसेना बालासाहब ठाकरे की पार्टी है। राऊत ने कहा कि पाटील घनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर दावा करने वाले कौन होते हैं? उन्हें घनुष-बाण चुनाव चिन्ह के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। यदि पाटील सहित 40 बागी विधायकों में हिम्मत है तो वह सभी घोषित कर दें कि उन्होंने शिवसेना को छोड़ दी है। राऊत ने कहा कि भाजपा में ताकत है कि महाराष्ट्र विधानसभा का मध्यावधि चुनाव करा ले। राऊत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक वजन दिल्ली में कम हो गया है। उन्हें अंधेरे में रहकर फैसले लिए गए हैं। इस कारण दुर्भाग्य से फडणवीस को घोडे से गधे पर बैठना पड़ा है। 

 

Created On :   6 July 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story