पटोले बोले - पुलवामा हमले का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए हुआ

Patole said - Pulwama attack was used to win the election
पटोले बोले - पुलवामा हमले का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए हुआ
सत्यपाल मलिक के खुलासे पर बबाल    पटोले बोले - पुलवामा हमले का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए हुआ

डिजिटल डेस्क, सोमदत्त शर्मा, मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। मलिक ने एक वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ को लेकर खुलासे किए थे।  विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। 

मलिक जब तक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे वह हमेशा चर्चाओं में बने रहते थे। अपने 14 महीने के कार्यकाल के दौरान मलिक ने कई ऐसे बयान दिए जिसके चलते केंद्र सरकार को कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी। मलिक ने कहा था कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से विमान मांगे थे। लेकिन, जवानों को विमान उपलब्ध नहीं कराया गया और उन्हें सड़क के रास्ते ही जाने दिया गया। इसकी वजह से इतनी संख्या में जवान शहीद हो गए। मलिक ने यह भी कहा कि मैंने पीएम मोदी को जब यह बताया कि यह हमला हमारी गलती से हुआ है तो उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा था। मलिक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने उन्हें एक बीमा परियोजना की राज्य में मंजूरी देने के एवज में 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी।

मलिक के खुलासे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पुलवामा हमला देश की सुरक्षा के लिए घातक था। पटोले ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन जवानों ने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर की, भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए उसका इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते चाहता हूं कि पीएम मोदी देश की जनता को सच बताएं।

ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा…फेल

प्रदेश राकांपा प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का सुरक्षा को लेकर किया गया खुलासा अपने आप में सब कुछ बयान करता है। जो कहते थे कि मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, उनकी पोल खुल गई है। प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को इस बारे में देश को बताना चाहिए। 

 

Created On :   16 April 2023 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story