- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पटोले की चेतावनी- अब महाराष्ट्र में...
पटोले की चेतावनी- अब महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएगी अमिताभ-अक्षय की फिल्मों की शूटिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले पद संभालते ही आक्रामक रुख अख्तियार किया है। पटोले ने कहा है कि पेट्रोल-डिजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अब चुप्पी साधने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार की फिल्मों की शुटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे। उनकी फिल्में भी राज्य में नहीं चल सकेंगी। पटोले ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार के राज में पेट्रोल-डिजल सहित रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके पहले तत्कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे सितारों ने ट्विट कर इसकी आलोचना की थी लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच रहा है लेकिन ये सेलिब्रेटी चुप हैं। उन्होंने कहा कि ये अभिनेता भाजपा के एजेंडे पर काम करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के इशारे पर टिव-टिव करने वाले अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार की फिल्मों की शुटिंग और उनकी फिल्मों का प्रदर्शन महाराष्ट्र में बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास रखती है, इस लिए अमिताभ व अक्षय कुमार यूपीए सरकार की आलोचना कर सके। आज भी इनसे अपेक्षा था कि सरकार की गलत नीतियों की खिलाफ आवाज उठाएंगे। लेकिन ये भाजपा के हाथों की कठपुतली बनें हुए हैं। पटोले ने कहा कि 85 दिनों से किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं। दुनियाभर के सेलिब्रेटी इनका समर्थन कर रहे हैं लेकिन भारत के ये सेलिब्रेटी भाजपा के आईटी सेल के पोपट बनें हुए हैं।
देशभक्त कलाकारों के साथ पूरा देशः भाजपा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर प्रदेश भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि देश के प्रतिभावान और सम्माभनित कलाकार अमिताभ बच्चआन औैर अक्षय कुमार का कांग्रेस के नेता दिनदहाड़े धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं उनकी फिल्मत की शूटिंग नहीं होने देंगे, उनकी फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे, क्याे देशहित में ट्वीट करना अपराध हो सकता है?" कदम ने कहा कि देश के खडे हर व्यक्ति के साथ पूरा देश खड़ा है।
Created On :   18 Feb 2021 8:48 PM IST