भारत की न्याय प्रणाली जर्जर होने वाले गोगाई के बयान पर पवार ने जताई चिंता

Pawar expressed concern over Gogais statement on Indias justice system
भारत की न्याय प्रणाली जर्जर होने वाले गोगाई के बयान पर पवार ने जताई चिंता
भारत की न्याय प्रणाली जर्जर होने वाले गोगाई के बयान पर पवार ने जताई चिंता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के भारत की न्याय प्रणाली के जर्जर होने वाले बयान को चौंकाने बताया है। उन्होंने कहा कि यह बयान चिंताजनक है। रविवार को पुणे में पवार ने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की न्याय व्यवस्था की सराहना की थी। जिसकी हम लोगों को खुशी हुई थी लेकिन देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद गोगाई का बयान चौंकाने वाला है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने न्याय व्यवस्था की सच्चाई बताने का प्रयास किया लेकिन उनका बयान से हर किसी के मन में चिंता पैदा करने वाला है। 

Created On :   15 Feb 2021 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story