भीमा-कोरेगांव मामले में दोहरी भूमिका निभा रहे पवार: भंडारी

Pawar playing double role in Bhima-Koregaon case: Bhandari
भीमा-कोरेगांव मामले में दोहरी भूमिका निभा रहे पवार: भंडारी
भीमा-कोरेगांव मामले में दोहरी भूमिका निभा रहे पवार: भंडारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने कोरेगांव भीमा मामले में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार की दोहरी भूमिका होने का आरोप लगाया है। सोमवार को प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भांडारी ने कहा कि पवार ने कोरेगांव भीमा मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने के फैसले पर केंद्र सरकार की आलोचना की है। लेकिन इस मामले की जांच के लिए गठित आयोग के सामने पवार ने अपने शपत्रपत्र में कहा है कि मैं प्रकरण में किसी व्यक्ति अथवा संगठन पर आरोप नहीं लगाना चाहता। 

 प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भंडारी ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने के बाद पवार की भूमिका अचानक बदल गई। पवार और उनकी पार्टी के नेता आश्चर्यजनक रूप से विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों पर आरोप लगा रहे हैं। भंडारी ने कहा कि पवार ने जांच के लिए मामले को एसआईटी के पास भेजने की मांग की थी। फिलहाल इस मामले की जांच राज्य की पुलिस कर रही है। पवार ने इस मामले को एनआईए को सौंपने का विरोध किया है। भंडारी ने कहा कि  आखिर पवार का विश्वास किस जांच एजेंसी पर है।

 

Created On :   27 Jan 2020 3:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story