चक्रवात प्रभावित कोंकण का दौरा करेंगे पवार

Pawar will visit cyclone affected Konkan
चक्रवात प्रभावित कोंकण का दौरा करेंगे पवार
चक्रवात प्रभावित कोंकण का दौरा करेंगे पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार 9 जून से दो दिवसीय कोंकण के दौरे पर जाएंगे। पवार मंगलवार को रायगड और बुधवार को रत्नागिरी जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण नुकसानग्रस्त इलाकों के किसानों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेंगे। सोमवार को राकांपा की ओर से जानकारी दी गई। पवार के साथ राकांपा के सांसद सुनील तटकरे, प्रदेश की उद्योग राज्य मंत्री तथा रायगड की पालक मंत्री आदिती तटकरे और स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे।

पवार मंगलवार को सुबह 8.30 बजे मुंबई सड़क मार्ग से रायगड के लिए निकलेंगे। वह सुबह 11.30 बजे माणगांव, 12.30 बजे म्हसला, 1 बजे दिवेआगार, 2 बजे श्रीवर्धन, 4 बजे श्रीवर्धन में विधायक, सांसद और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 5 बजे हरिहरेश्वर और शाम 6 बजे बागमांडला मार्गे दापोली की ओर रवाना होंगे। रात को दापोली में ठहरेंगे। इसके बाद बुधवार को पवार रत्नागिरी जिले के दौरे पर जाएंगे। 

Created On :   8 Jun 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story