- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बावनकुले पर पवार की चुटकी - राजनीति...
बावनकुले पर पवार की चुटकी - राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा होती है

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि समय आने पर राकांपा नेता अजित पवार का करेक्ट कार्यक्रम किया जाएगा। बावनकुले के बयान पर चुटकी लेते हुए राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि मुझे राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा होती है। जबसे बावनकुले की यह चेतावनी सुनी है, तबसे मुझे नींद नहीं आ रही। विधान भवन परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए राकांपा नेता ने कहा कि शीत सत्र तीन सप्ताह का हो, यह हमारी इच्छा थी, लेकिन सत्तापक्ष ने बहुमत के आधार पर शीत सत्र दो सप्ताह का करने का निर्णय लिया था। मैंने मंत्री अब्दुल सत्तार पर घोटाले के आरोप लगाकर उन्हें दोषी बताया था। इस पर उपमुख्यमंत्री ने यह तर्क दिया था कि घोटाले किसके कार्यकाल में हुए थे। यब तर्क ठीक नहीं है। घोटाले उजागर होने पर उसे सदन में उठाना विपक्ष का काम है।
उपराजधानी के अनुसार दी जाए सुख-सुविधा
संयुक्त महाराष्ट्र में विदर्भ शामिल होने के बाद भी नागपुर महानगर पालिका के लिए स्वतंत्र कानून यानी सीएनसी एक्ट लागू था, लेकिन आघाड़ी सरकार के कार्यकाल यानी पृथ्वीराज चव्हाण के मुख्यमंत्री रहते नागपुर महानगर पालिका से सीएनसी एक्ट खत्म कर दिया गया। सीएनसी एक्ट से उपराजधानी को दर्जा मिला था, वह छिन गया। ऐसे में उपराजधानी को मिले दर्जे के अनुसार नागपुर को सुख-सुविधा दी जाए। यह मांग भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने विधान परिषद में की।
प्रवीण दटके ने कहा कि, पिछले ढाई साल में नागपुर को मिलने वाली निधि कम की गई है। डीपीसी की निधि आधी कर दी गई। जो है, कम से कम उसे कम न करें। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आने के बाद यह निधि बढ़ाई गई। विदर्भ बाघों का प्रदेश है, लेकिन यहां पर्यटन काफी महंगा है। पर्यटन को सस्ता करने की मांग करते हुए दटके ने कहा कि कीमत कम होती है, तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, सरकार को भी ज्यादा राजस्व मिलेगा और रोजगार बढ़ेंगे। इस दौरान उन्होंने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का नाम देने की मांग की।
Created On :   30 Dec 2022 7:25 PM IST