- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ZP की लेटलतीफी पर सरकार का वार...
ZP की लेटलतीफी पर सरकार का वार दीपावली से पहले करें वेतन का भुगतान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने भले ही कर्मचारियों का वेतन महीने की 1 तारीख को भुगतान करने का आदेश जारी किया है, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले दो वर्ष से किसी भी महीने में नियत तारीख पर कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। िजला परिषद की लेटलतीफी पर वार करते हुए राज्य सरकार के िवत्त विभाग ने अक्टूबर महीने का वेतन दिवाली से पहले भुगतान करने का आदेश जारी किया है। दो वर्ष पहले वेतन भुगतान की बीडीएस ऑनलाइन प्रणाली की शुुरुआत हुई। जबसे यह प्रणाली लागू की गई, तबसे किसी भी महीने में कर्मचारियों को महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं हुआ। हर महीने 10 तारीख के बाद ही वेतन खाते में जमा होता है। कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार से समय पर निधि उपलब्ध होती है। तहसील तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों को 2-2 महीने विलंब से वेतन मिल रहा है। वेतन भुगतान में विलंब से कर्ज तथा अन्य दायित्व पर कर्मचारियों को भूदंड भरना पड़ रहा है। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने अक्टूबर महीने का वेतन दिवाली से पहले भुगतान करने का आदेश जारी कर जिला परिषद की लेटलतीफी पर वार किया है।
खुशियों से न रहें वंचित : दिवाली त्योहार 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय संस्कृति में दिवाली का विशेष महत्व है। वेतन के अभाव में कोई भी कर्मचारी त्योहार की खुशियों से वंचित न रह जाए, यह सरकार की मंशा है। कर्मचारियों को समय से पहले वेतन भुगतान करने के लिए अभी से नियोजन करने के निर्देश दिए गए। अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान करने किसी भी कीमत पर 28 अक्टूबर तक कोषागार में वेतन देयत प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
Created On :   24 Oct 2021 5:34 PM IST