मासूम की हत्या करने वाली चाची का पीसीआर बढ़ा

PCR increased for the aunt who killed the innocent
मासूम की हत्या करने वाली चाची का पीसीआर बढ़ा
आर्णी मासूम की हत्या करने वाली चाची का पीसीआर बढ़ा

डिजिटल डेस्क, आर्णी। अपने बेटे को कम प्यार दुलार मिलने से दुखी होकर रिश्ते में चाची लगने वाली महिला ने मासूम मानवी की निर्मम हत्या कर दी थी। यह मामला रविवार 19 दिसंबर की देर रात उजागर हुआ था। जिसके बाद आरोपी चाची दीपाली उर्फ पुष्पा गोपाल चोले को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था। जिसकी अवधि समाप्त होने से आरोपी दीपाली उर्फ पुष्पा को फिर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसका 1 दिन का पीसीआर बढ़ाकर 31 दिसंबर तक उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया है। बुधवार को आरोपी महिला ने मानवी की हत्या क्यों की, कैसे की इसका प्रात्यक्षिक जांच दल को करके दिखाया था। मामले की जांच थानेदार पितांबर जाधव कर रहे हैं।

Created On :   31 Dec 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story