जबलपुर में रही शांति - 1 बजे से शाम 8 बजे तक कफ्र्यू से छूट

Peace in Jabalpur - Exempt from curfew from 1 pm to 8 pm
जबलपुर में रही शांति - 1 बजे से शाम 8 बजे तक कफ्र्यू से छूट
जबलपुर में रही शांति - 1 बजे से शाम 8 बजे तक कफ्र्यू से छूट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा  लिया । चारों थाना क्षेत्र में दोपहर 1बजे से शाम 8 बजे तक कफ्र्यू से छूट के कलेक्टर भरत यादव द्वारा आदेश  जारी किए गए ।इसके पूर्व शनिवार को कलेक्टर भरत यादव ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर के चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू से डेढ़- डेढ़ घण्टे की छूट के आदेश दिए  । हनुमानताल और आधारताल थाना क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक तथा कोतवाली एवं गोहलपुर थाना क्षेत्र में शाम साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक प्रति दिवस छोटी दी गई ।  कफ्र्यू से छूट के दौरान पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो सके। सुरक्षा की दृष्टि से 18 बर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ्र्यू में दी गई ढील में शामिल नहीं किया गया था। कफ्र्यू से ढील दैनिक आवश्यकता की सामग्री  दूध, खाद्य सामग्री, दवा आदि जैसी जनहित की आवश्यकता को देखते हुए दी गई थी।
 

Created On :   22 Dec 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story