सिटी सर्वे के लंबित कार्य जल्द पूरा करें, नहीं तो होगा आंदोलन

Pending work of city survey should Complete Soon, otherwise there will be agitation
सिटी सर्वे के लंबित कार्य जल्द पूरा करें, नहीं तो होगा आंदोलन
सिटी सर्वे के लंबित कार्य जल्द पूरा करें, नहीं तो होगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिटी सर्वे अर्थात नगर भू-मापन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर वेद फाउंडेशन ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को फाउंडेशन की ओर से निवासी उपजिला अधिकारी अविनाश कातडे को निवेदन सौंपा। निवेदन में कहा गया है कि, सिटी सर्वे के लंबित कार्याें को जल्द पूरा किया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे के अनुसार नगर भू-मापन के तीनों कार्यालयों का कामकाज ऑनलाइन होकर भी त्रुटिपूर्ण है। कई परेशानियों का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है। अप्रैल 2021 में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है। डेढ़ वर्ष से कोरोना संकट की स्थिति है। पहले से ही नागरिक भू-मापन से संबंधित काम को लेकर परेशान हैं। नामांतरण, भू-मापन, वारसान प्रकरण को त्रुटियां निकालकर लंबित रखा जा रहा है। वारसान प्रकरण में तहसीलदार का अनापत्ति प्रमाणपत्र व न्यायालय का अनुमति आदेश लाने को कहा जा रहा है। इस कार्य को दो गवाहों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन के बहाने कर्मचारी, अधिकारी मनमानी करने लगे हैं। निवेदन सौंपते समय बालकृष्ण आवारी, संजय नंदेश्वर, दिगम्बर उचितकर, जितेंद्र पटले, जय यादव, योगेश धार्मिक उपस्थित थे।  
 

Created On :   25 July 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story