स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लंबित कार्य जल्द पूरे किए जाएं

Pending works of smart city project should be completed soon
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लंबित कार्य जल्द पूरे किए जाएं
नागपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लंबित कार्य जल्द पूरे किए जाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लंबित कार्य को जल्द पूरा करने की मांग राकांपा ने की है। राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे व उपाध्यक्ष रविनीश पांडेय ने अन्य पदाधिकारियों के साथ स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मय गोतमारे से भेंट की। उन्हें प्रोजेक्ट से संबंधित विविध समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही नगर विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे को दिए गए निवेदन का जिक्र किया गया। राकांपा पदाधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मौजा पारडी, मौजा भरतवाड़ा, मौजा पुनापुर व मौजा भांडेवाड़ी में विविध समस्याएं हैं। इन क्षेत्रों में नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा नियमित किए गए ले-आउट के भूखंड का डिमांड देना जल्द शुरू किया जाए। नियमितिकरण पत्र नासुप्र द्वारा देने के लिए अनापत्ति पत्र जल्द दिया जाए। इससे नागरिकों को गृह निर्माण नक्शा मंजूरी में राहत मिलेगी। नासुप्र ने स्मार्ट सिटी प्रोेजेक्ट को मार्च 2022 में पत्र दिया था। प्रकल्प के सीईओ गोतमारे ने इस मामले में नागरिकों के हित में सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया है। पेठे व पांडे ने इस प्रोजेक्ट के रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निवेदन किया है।

Created On :   29 May 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story