- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्मल नगरी में असुविधाओं पर भड़के...
निर्मल नगरी में असुविधाओं पर भड़के लोग, घेराव के साथ प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निर्मल उज्जवल सोसाइटी द्वारा निर्मित निर्मल नगरी में रह रहे लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं कराने और करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब नहीं देने से नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने अपने गुस्से का निशाना नंदनवन स्थित निर्मल उज्ज्वल क्रेडिट को. ऑफ सोसाइटी के कार्यालय को बनाया। शनिवार को सुबह 11 बजे लोगों ने सोसाइटी का घेराव कर अपनी शिकायतें सोसाइटी के सामने रखी।
ठगने का आरोप
निवासियों ने निर्मल नगरी सोसाइटी के संचालक प्रमोद मानमोडे पर ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्मल नगरी स्थिति निवासियों से देखभाल-दुरुस्ती के लिए वनटाइम मेंटेनन्स के नाम पर 9 करोड़ रुपए वसूल किए। सुविधाएं तो दूर आज तक कोई हिसाब-किताब भी नहीं दिया। उलटे 1.25 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करने का दावा किया। अतिरिक्त खर्च उनकी अनामत राशि में से कटौती करने की भी जानकारी दी गई। निवासियों का नेतृत्व कर रहे अरुण श्री भुरे ने कहा कि निर्मल नगरी में अव्यवस्था का माहौल है। सड़कें खुदी है और जहां-तहां अस्वच्छता है। श्री भुरे ने कहा कि सोसाइटी द्वारा निवासियों का एक एसोसिएशन बनाया जाए। पैसों का हिसाब-किताब, अनामत रकम और कटौती की गई अनामत राशि ब्याज सहित वापस करने और एसोसिएशन को देखभाल व्यवस्थापन का पूर्ण अधिकार दिया जाए। निवासियों और दुकानदारों को पर्याप्त जलापूर्ति करने, पीयू लैन्ड व छत को लगाया गया ताला खोलने, पीयू लैंड खेलने के लिए विकसित करने, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग व अधूरे काम पूरे करने, सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुरक्षा रक्षक नियुक्त करने, फ्लैट के नीचे पार्किंग में फ्लोरिंग व दीवार ठीक न होने से पार्किंग के लिए होने वाली परेशानी दूर करने,मार्ग निर्माण, पानी और सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी मनपा को हस्तांतरित करने, यहां रहने वाले लोगों से जमा की गई राशि का हिसाब बताने आदि की मांग की गई। मांग शीघ्र पूर्ण न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी भी आंदोलनकर्ताओं ने दी है।



Created On :   9 Dec 2017 3:54 PM IST