- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- People started preparations for the celebration of new year 2k19
दैनिक भास्कर हिंदी: सबका मंगल करेगा, मंगलवार से प्रारंभ होने वाला नववर्ष

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सभी नव वर्ष का स्वागत अपने-अपने अंदाज में करते हैं। सभी ने नव वर्ष की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कुछ वर्ग ऐसा भी है, जो नव वर्ष 2019 की शुरूआत मां रेवा और भोलेनाथ के दर्शन के साथ करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनके दर्शन पूरा वर्ष अच्छा बीतता है। मंगलवार से प्रारंभ हो रहा नववर्ष सभी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेगा ऐसी मान्यता है।
चल रहीं हैं विशेष तैयारियां
वर्ष 2019 के स्वागत में जश्न मनाने और अपनों को बधाइयां देने के साथ लोग नर्मदा और देव दर्शन कर मंगलकामनाएं करेंगे। नए वर्ष के पहले दिन मंगलवार को धार्मिक स्थलों पर भी भक्ति और खुशी दिखेगी। संस्कारधानी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। वहीं ग्वारीघाट, तिलवाराघाट में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। बताया जाता है कि 1 जनवरी को नर्मदा महाआरती में श्रद्धालु अधिक रहते हैं। धुआंधार भेड़ाघाट में भी लोग नर्मदा दर्शन और पर्यटन करेंगे। त्रिपुर सुन्दरी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं।
यहां भी पहुंचते हैं लोग
जीसीएफ की पहाड़ियों में स्थित पाटबाबा मंदिर में 1 जनवरी मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। चूंकि इस दिन मंगलवार पड़ रहा है, तो भक्त अपनी मनोकामनाएं के लिए यहां बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सैन्य क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आम जन भी बाबा का दर्शन पूजन कर नए वर्ष का शुभारम्भ करते हैं। इसके साथ ही गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में नव वर्ष पर मंदिर की ओर से कोई तैयारी नहीं की जा रही है। नव वर्ष पर श्रद्धालु अधिक आते हैं, उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।
72 फीट की प्रतिमा का विशेष महत्व
विजयनगर कचनार सिटी स्थित 72 फीट की शिव प्रतिमा के समक्ष काफी संख्या में लोग मंगलकामनाएं करेंगे। यहां पर भी बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नये साल की एक फ्रेश शुरुआत करें इन Gifts के साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : सरकारी कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, 1 जनवरी से मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: नववर्ष से पहले घर लाएं ये शुभ वस्तु, सालभर मिलेगी उन्नति और प्रगति
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदिर जो बनाएगा, वोट वही पाएगा... योगी-राजनाथ के सामने लगे नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: 31 दिसंबर को रातभर दर्शन देंगे शिर्डी के साईं, भक्तों के लिए खुला रहेगा मंदिर