- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भड़काने वाले लोग आएंगे, उनकी...
भड़काने वाले लोग आएंगे, उनकी सच्चाई हमें जानना होगा- कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। आज युवाओं के भविष्य को सबसे बड़ा खतरा संस्कृति के विपरीत देश को दिशा देने वालों से है। युवाओं को ऐसे लोगों और ऐसी सोच वालों को पहचानना होगा और देश को सुरक्षित करना होगा। क्योंकि यहां पर मुंह चलाने वाले और भड़काने वाले लोग आएंगे लेकिन इनकी सच्चाई को हमें जानना होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा के एसएएफ ग्राउंड में महात्मा गांधी प्रवास शताब्दी समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना आज की जरुरत है। कुछ लोग भटक गए है वे देश और प्रदेश में घृणित वातावरण का निर्माण कर रहे है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इस दौरान जय जगत यात्रा के संरक्षक पीव्ही रााजगोपाल द्वारा चलाए जा रहे महात्मा गांधी के सिध्दांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की और यात्रा में आए लोगों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जित्तू पटवारी, शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, ट्रायबल मिनिस्टर ओमकार सिंह मरकाम सहित विधायकगण व अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थेे।
Created On :   7 Jan 2020 2:52 PM IST