दैनिक भास्कर तंबोला गेम में तीन भाग्यशाली विजेताओं ने जीते प्राइज

People won many prizes in dainik bhaskar tambola at home game
दैनिक भास्कर तंबोला गेम में तीन भाग्यशाली विजेताओं ने जीते प्राइज
दैनिक भास्कर तंबोला गेम में तीन भाग्यशाली विजेताओं ने जीते प्राइज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाठकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले दैनिक भास्कर द्वारा घर बैठे  "तंबोला खेल’ में अब तक लाखों पुरस्कारों का वितरण किया जा चुका है। तंबोला खेल के अंतिम चरण में तीन भाग्यशाली विजेताओं में टिकट नंबर 112386 को सुजुकी एक्सेस 125, टिकट नंबर 108321 को सुजुकी लेट्स तथा टिकट नंबर 112910 को 12 ग्राम सोने का सिक्का उपहार में मिला है। विजेताओं के टिकट दैनिक भास्कर के विभिन्न अतिथियों द्वारा निष्पक्ष तरीके से निकाले गए हैं। इस दौरान अतिथियों ने दैनिक भास्कर तंबोला खेल के बारे में लोगों के बीच अपने विचार व्यक्त किए। 

गृहिणियों के लिए अच्छा एंटरटेनमेंट
दैनिक भास्कर तंबोला खेल गृहिणियों के लिए अच्छा एंटरटेनमेंट रहा। सभी महिलाएं अपने टिकट का नंबर देखने के लिए आतुर रहती हैं। सभी को अपना नंबर आने की चाह रहती थी। इसमें काफी ग्राहकों ने पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। 
(राजेश रोकड़े, रोकड़े ज्वेलर्स)

भास्कर तंबोला गेम हमेशा हो
इस खेल के माध्यम से बहुत सारे लोग दैनिक भास्कर से जुड़े हैं। जो महिलाएं किटी आदि में नहीं जाती हैं, उनके लिए घर बैठे तंबोला खेल बहुत ही बढ़िया है। हर किसी को इस गेम के बारे में जानकारी नहीं थी। अब तमाम लोग तंबोला खेल को जान गए हैं और उसे खेलना भी सीख गए हैं। 
(अनामिका रोकड़े, रोकड़े ज्वेलर्स)

दैनिक भास्कर का यूनिक कॉन्सेप्ट

आज तक तंबोला किटी पार्टी या अन्य पार्टियों में देखा जाता था, जबकि दैनिक भास्कर द्वारा तंबोला खेल घर-घर में पहुंचाया गया है। यह बहुत ही यूनिक कॉन्सेप्ट है। इससे काफी लोग भी जुड़े हैं।
(रूपेश सैनी, एरिया मैनेजर, सुजुकी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स)

पाठकों की संख्या में हुआ इजाफा

तंबोला खेल ने दैनिक भास्कर के पाठकों की संख्या में इजाफा किया है। जो लोग अखबार नहीं पढ़ते थे, वे भी दैनिक भास्कर पढ़ने लगे हैं। बहुत से पाठक, जो तंबोला खेल के बारे में नहीं जानते थे, उन्हें भी भास्कर तंबोला के बारे में जानकारी मिल गई है।
(अक्षित नांगिया, डायरेक्टर नांगिया सुजुकी)

खबरों के मामले में भी बेहतर 

दैनिक भास्कर द्वारा कई ईनामी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें लाखों, करोड़ों रुपए के उपहार दिए जाते हैं। उपहार योजनाओं के साथ-साथ ही खबरों के मामले में भी दैनिक भास्कर बेहतर है। हर वर्ग के लिए अखबार में कुछ न कुछ खास जरूर होता है।
(पंकज मल्होत्रा, डायरेक्टर जयमल सुजुकी)


 

Created On :   28 Jun 2018 10:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story