मेट्रो की जॉय राइड को खूब कर रहे एन्जॉय, दूसरे सप्ताह भी हाउसफुल

Peoples are enjoying metro joy ride, housefull from two weeks
मेट्रो की जॉय राइड को खूब कर रहे एन्जॉय, दूसरे सप्ताह भी हाउसफुल
मेट्रो की जॉय राइड को खूब कर रहे एन्जॉय, दूसरे सप्ताह भी हाउसफुल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सप्ताहभर पहले शुरू हुई मेट्रो की जॉय राइड दूसरे ही सप्ताह हाउसफुल हो गई है। हालांकि संडे राइड कराना तय नहीं है, लेकिन 200 से अधिक लोगों ने विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मेट्रो राइड का आनंद लिया है। मेट्रो प्रशासन की ओर से 200 से ज्यादा लोगों को एक बार में ही राइड कराना है। ऐसे में पहले ही सप्ताह में मेट्रो राइड हाउसफुल रही है। 

बर्डी से खापरी का कार्य स्पीड से जारी
उल्लेखनीय है कि नागपुर में मुंबई की तरह मेट्रो शुरू करने निर्णय लिया गया था। शहर की चारों दिशाओं में मेट्रो रेल चलाने की योजना बनाई गई। इसे लक्ष्य में रखते हुए बर्डी से ऑटोमेटिक चौक, प्रजापति नगर, खापरी व लोकमान्य नगर के लिए मेट्रो रूट बनाने का काम शुरू हुआ है। बर्डी से खापरी के बीच तेजी से काम जारी रहने से पहले इसी को साकार किया जा रहा है। अप्रैल माह में खापरी से न्यू एयरपोर्ट स्टेशन तक काम पूरी तरह पूरा हो गया है। सुरक्षा आयुक्त की इस पर सहमति भी मिल चुकी है।

ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने आम जनता को मेट्रो से जोड़ने के लिए नई सोच सामने रखी है, जिसमें खापरी से सीताबर्डी तक मार्ग पूरा होने तक यहां कमर्शियल तौर पर गाड़ी न चलाते हुए खापरी से न्यू एयरपोर्ट स्टेशन तक नि:शुल्क जॉय राइड शुरू किया है। 21 अप्रैल को पहली जॉय राइड में दिव्यांग, बेहसहारा बच्चे आदि को प्राथमिकता दी गई थी। मेट्रो ने शनिवार व रविवार को इसी तरह जॉय राइड करने का मन बनाया है, ऐसे में अगली जॉय राइड के लिए विभिन्न संस्थाओं आदि के माध्यम से भारी संख्या में लोग इसका आनंद लेने आ सकते हैं। यहां तक ही अधिकारियों को इस संदर्भ में ई-मेल भेजकर भी जॉय राइड कराने की मांग की जा रही है। 

बुजुर्गों ने भी किया एन्जाय
मेट्रो रेलवे के एयरपोर्ट साउथ से खापरी 5.1 किमी मार्ग पर जॉय राइड सफर बुजुर्गों ने भी एन्जाय किया। अलग-अलग वर्गो के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। ज्येष्ठ नागरिक मंडल दत्तात्र य नगर के पदाधिकारीयों ने भी इस राइड का आनंद उठाया। मंडल के अध्यक्ष डॉ. शामकांत चारमोडे, कार्याध्यक्ष नामदेव फटिंग, उपाध्यक्ष भास्कर राघोर्ते, सचिव श्रीराम दुरगकर, डॉ. शालिनी चारमोडे, मनोहर देशमुख, आनंद भोयर तथा श्रीराम तितरमारे जॉय राइड में शामिल थे।
 

Created On :   28 April 2018 3:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story