अतिक्रमण के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने किया घेराव

peoples protest against encroachment campaign in nagpur city
अतिक्रमण के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने किया घेराव
अतिक्रमण के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने किया घेराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को अतिक्रमण के जाल से मुक्त करने जहां प्रशासन सबसे पहले फुटपाथ खाली कर रहा है वहीं  रोजाना हो रही अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई से परेशान फेरीवालों ने अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए इसे कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी बताया। लगभग 150 फेरीवालों ने अधिकारियों का घेराव किया जिससे काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। आखिरकार पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोबारा कार्रवाई शुरू हुई। 

तोड़ूदस्ते को वापस लौटना पड़ता है
महल, बडकस चौक परिसर पुरानी बस्तियों का इलाका है, किन्तु अब बड़े नेताओं का गढ़ भी बन गया है। हालांकि  सड़कें अभी भी संकरी हैं। परिसर में अस्थायी दुकानदारों का सड़क और फुटपाथों पर बोलबाला है। ऐसे में पैदल चलने वालों को भी जगह नहीं मिल पाती है। इसे लेकर रोजाना अतिक्रमण विभाग को शिकायतें मिलती हैं, किन्तु कार्रवाई के लिए जाने पर तोड़ूदस्ते को उलटे पांव वापस लौटना पड़ता है।   

150 फेरीवालों ने किया घेराव
150 फेरीवालों ने सहायक आयुक्त अशोक पाटील सहित अधिकारी-कर्मचारियों को घेराव कर लिया। फेरीवाला, फुटपाथ दुकानदार महासंघ के नेता रज्जाक कुरैशी के नेतृत्व में हुए घेराव प्रदर्शन में कार्रवाई का विरोध किया गया। श्री कुरैशी ने मनपा की टाउन वेंडिंग कमेटी, सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला दिया। आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर कार्रवाई की जा रही है। इसका संगठन विरोध करता है। उन्होंने फुटपाथ व्यवसायियों के हॉकर्स रजिस्ट्रेशन करने और हॉकर्स पॉलिसी तैयार होने तक कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। कुरैशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अतिरिक्त आयुक्त से भी मिला। दूसरी तरफ, अधिकारियों ने ट्राफिक जाम की स्थिति का हवाला देते हुए रोजाना कार्रवाई आवश्यक बताई।  

यहां हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान 2 स्टील के काउंटर सहित एक ट्रक माल जब्त किया गया। कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग के सहायक आयुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले, दस्ता प्रमुख संजय शिंगणे शामिल थे। दूसरे दस्ते ने गणतंत्र दिवस के निमित्त कस्तूरचंद पार्क स्थित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवारी जोन अंतर्गत अनिल जॉन मेरी के मकान का छज्जा और सीढ़ियों का अवैध निर्माणकार्य तोड़ा गया। कार्रवाई में नितीन मंथनवार, शरद इरपाते शामिल थे। तीसरे दल ने ताजबाग उर्स के निमित्त ताजबाग के परिसर में अतिक्रमण हटाया। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन विभाग के मोहरीर जमशेद अली ने पूरी की। 

Created On :   25 Jan 2018 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story