8 रास्तों को ग्रामीण मार्ग की अनुमति, खेत रास्तों का प्रश्न सुलझेगा
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला परिषद ने तहसील के ग्राम देपूल के 8 खेत रास्तों को ग्रामीण मार्ग के रुप में अनुमति दी है । इस कारण खेत परिसर के रास्तों का प्रश्न सुलझने का मार्ग प्रशस्त हुआ है । देपूल के देपूल-काजलंबा शिव रास्ता, देपूल- चिंचखेडा खेत रास्ता, देपूल-हिंदू स्मशानभूमि, देपूल-खरोला खेत रास्ता, देपूल-वारा शिव खेत रास्ता, देपूल- काजलंबा खेत रास्ता, देपूल-बिटोडा खेत रास्ता, देपूल-तालाब खेत रास्ता, बरडा तक मार्ग इन रास्तों को ग्रामीण मार्ग के रुप में अनुमति दिए जाने की मांग देपूल के पूर्व सरपंच रत्नाकर गंगावणे ने अप्रैल 2022 में वित्त व निर्माणकार्य सभापति सूरेश मापारी से लिखित रुप में की थी । इसके अनुसार सुरेश मापारी ने 16 दिसम्बर 2022 को हुई वाशिम जिला परिषद की सर्वसाधारण सभा में इस मार्ग को ग्रामीण मार्ग के रुप में अनुमति मिले, इस हेतु ठहराव सहमत करवाया था । इस कारण उपरोक्त मार्गों को ग्रामिण मार्ग के रुप में अनुमति मिलने का प्रश्न सुलझ गया है । इस कारण देपूल में खेतों में जाने के लिए पक्की सड़कें मिलेंगी । देपूल- चिंचखेडा समेत अन्य खेत रास्तों की अवस्था दैयनिय है । ग्राम देपूल में सिंचाई का प्रमाण अधिक होने से खेत रास्तों पर किचड और गंदगी का साम्राज्य रहता है । लेकिन ग्रामिण अनुमति मिले बिना, इस मार्ग का मज़बुतीकरण होना असंभव था । लेकिन अब अनुमति मिलने के कारण इस मार्ग का काम पुरा होंगा ।
Created On :   9 April 2023 3:29 PM IST