अतिवृष्टि से आशियाना गंवानेवाला अब भी सहायता से वंचित-राजस्व विभाग की अनदेखी
डिजिटल डेस्क, वाशिम. तहसील में अतिवृष्टि और लगातार बारिश के कारण घराें की दीवार गिरने से आशियाना गंवानेवालों को प्राकृतिक आपदा विभाग की गैरज़िम्मेदारी के कारण 5 माह बीतने के बावजूद अब तक फुटी कौड़ी तक नहीं मिल पाई । लगातार बारिश के कारण गिरी दीवारों की नुकसान भरपाई ना मिलने की बात प्राकृतिक आपदा विभाग की ओर से कहे जाने से लगातार बारिश से जिनके घर ढ़ह गए, वह सहायता से वंचित रहेंगे । 8 अगस्त को हुई अतिवृष्टि में जिनकी दीवारें ढ़ही उन्हें ही सहायता दिए जाने की बात भी कही जा रही है । इसवर्ष हुई अतिवृष्टि में वाशिम तहसील के सैकड़ों घराें की दीवारें ढ़ह गई । लगातार बारिश से दीवारों में पानी उतरने से सैकड़ों नागरिकों के घरों की दीवार गिरने से उनके घरों काे नुकसान हुआ । प्रभावितों को धराशाई दीवार बनाने के लिए सहायता की ज़रुरत है लेकिन वाशिम तहसील के प्राकृतिक आपदा विभाग की लापरवाही और लचर कार्यप्रणाली के कारण 5 माह बीतने पर भी आपदाग्रस्त नागरिकों को सहायता के रुप में फुटी कौड़ी तक नहीं मिली । अनेक गांवों की धराशाई दीवारों की प्राथमिक रिपोर्ट और प्रस्ताव प्राकृतिक आपदा विभाग में गुम हो गए है । ऐसे गांव शासन को समय पर जानकारी ना पहुंचने से सहायता से सीधे हटाए जा सकते है, ऐसा कहा जा रहा है । वाशिम तहसील की 84 ग्रामपंचायतों के अंतर्गत घरों को हानी हुई है ।
वाशिम तहसील के केवल और केवल 80 लाभार्थियों की दीवारों के नुकसान का वैल्युएशन वाशिम पंस के शाखा अभियंता से मांगे जाने की जानकारी प्राकृतिक आपदा विभाग प्रमुख तथा निवासी नायब तहसीलदार मिरा पूरोहीत ने दी है । सम्बंधित गांव का प्रस्ताव यदि गुम होने से शासन तक नहीं पहुंच पाता है और वह गांव सहायता से वंचित रहता है तो इसके लिए जिस अधिकारी, कर्मचारी की गलती रहेंगी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर उससे नुकसान भरपाई वसूल किए जाने की मांग देपूल समेत अनेक गांवों में की जाएंगी ।
Created On :   20 Jan 2023 7:11 PM IST