- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Pesticide case Government fails to submit report court rebukes
दैनिक भास्कर हिंदी: कीटनाशक मामला : रिपोर्ट पेश करने में विफल सरकार को कोर्ट ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में कीटनाशक प्रकरण की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तैयार रिपोर्ट पेश करने में विफल रही। इससे नाराज हाईकोर्ट ने कहा है कि लग रहा है सरकार एसआईटी की रिपोर्ट दबाने का प्रयास कर रही है। हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा कि एसआईटी की रिपोर्ट कब तक कोर्ट में पेश होगी। मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई रखी है। कीटनाशक प्रकरण में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सर्वप्रथम नागपुर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग याचिकाकर्ता जम्मू आनंद ने हाईकोर्ट में उठाई थी। याचिकाकर्ता की ओर से एड.अरविंद वाघमारे ने पक्ष रखा। बता दें कि पिछले दिनों यवतमाल जिले में कीटनाशक का उपयोग करते समय कई किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा था।
यह है मामला
बीते दिनों यवतमाल जिले में कीटनाशकों के छिड़काव से हुई किसानों-मजदूरों की मृत्यु का प्रकरण हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में कीटनाशक अधिनियम-1971 के तहत इसके प्रयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इसे लागू करने में सरकार और प्रशासन दोनों नाकाम साबित हुए हैं। बीते दिनों यवतमाल जिले में कपास और सोयाबीन की फसल पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान भारी लापरवाही हुई। मजदूर कीटनाशक के सीधे संपर्क में आए, जिससे 18 मजदूरों की मृत्यु हो गई और 700 से अधिक लोगों को सांस की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां तक कि 25 से 30 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और प्रशासन को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। याचिकाकर्ता के अनुसार, सरकार और प्रशासन की इसमें बड़ी लापरवाही रही। उन्होंने याचिका में प्रकरण की न्यायिक जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India