- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Pesticide case Government fails to submit report court rebukes
दैनिक भास्कर हिंदी: कीटनाशक मामला : रिपोर्ट पेश करने में विफल सरकार को कोर्ट ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में कीटनाशक प्रकरण की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तैयार रिपोर्ट पेश करने में विफल रही। इससे नाराज हाईकोर्ट ने कहा है कि लग रहा है सरकार एसआईटी की रिपोर्ट दबाने का प्रयास कर रही है। हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा कि एसआईटी की रिपोर्ट कब तक कोर्ट में पेश होगी। मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई रखी है। कीटनाशक प्रकरण में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सर्वप्रथम नागपुर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग याचिकाकर्ता जम्मू आनंद ने हाईकोर्ट में उठाई थी। याचिकाकर्ता की ओर से एड.अरविंद वाघमारे ने पक्ष रखा। बता दें कि पिछले दिनों यवतमाल जिले में कीटनाशक का उपयोग करते समय कई किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा था।
यह है मामला
बीते दिनों यवतमाल जिले में कीटनाशकों के छिड़काव से हुई किसानों-मजदूरों की मृत्यु का प्रकरण हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में कीटनाशक अधिनियम-1971 के तहत इसके प्रयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इसे लागू करने में सरकार और प्रशासन दोनों नाकाम साबित हुए हैं। बीते दिनों यवतमाल जिले में कपास और सोयाबीन की फसल पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान भारी लापरवाही हुई। मजदूर कीटनाशक के सीधे संपर्क में आए, जिससे 18 मजदूरों की मृत्यु हो गई और 700 से अधिक लोगों को सांस की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां तक कि 25 से 30 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और प्रशासन को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। याचिकाकर्ता के अनुसार, सरकार और प्रशासन की इसमें बड़ी लापरवाही रही। उन्होंने याचिका में प्रकरण की न्यायिक जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl