उपराजधानी में पेट्रोल 109 और डीजल 92 रुपए लीटर

Petrol 109 and diesel 92 rupees a liter in the Sub capital
उपराजधानी में पेट्रोल 109 और डीजल 92 रुपए लीटर
तेल के दाम उपराजधानी में पेट्रोल 109 और डीजल 92 रुपए लीटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार ने देश की जनता को दिवाली का तोहफा देते हुए पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की है। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में शहर के लाेगों को राहत मिली है। ड्यूटी कम किए जाने के बाद भी पेट्रोल के दाम अक्टूबर के मुकाबले 2 रुपए ज्यादा हैं। शहर में 1 अक्टूबर को पेट्रोल 107.42 रुपए और डीजल 95.78 रुपए प्रति लीटर बिका था, जबकि शुक्रवार को शहर में पेट्रोल के दाम 109.68 रुपए औपेर डीजल 92.51 रुपए प्रति लीटर पर रहे। सरकार ने डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपए कम की है, इसीलिए पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम अक्टूबर माह के मुकाबले  3 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वृद्धि का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है।

एक्साइज ड्यूटी 250% बढ़ाई

मार्च से मई-2020 के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इससे पेट्रोल पर एक्साइज करीब 65% बढ़कर 19.98 रुपए से 32.98 रुपए हो गया था, जबकि डीजल करीब 79% बढ़कर 15.83 रुपए से 28.35 रुपए प्रति लीटर हो गया था। बीते 6 साल की बात करें, तो केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी करीब 250% बढ़ाई है। 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रु. थी, जो अब 27.90 रुपए हो गई। डीजल की एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए थी, जो अब 21.80 रुपए है।

राज्य सरकार दे राहत, तो बने बात

पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती के बाद कुछ राज्यों ने वैट भी घटाया है। इससे उन राज्यों में पेट्रोल के दाम करीब 8-9 रुपए और डीजल के दाम करीब 17 रुपए कम हो गए हैं। यदि महाराष्ट्र सरकार भी वैट कम करती है, तो राज्य की जनता को काफी राहत मिल सकती है। अभी राज्य में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत वैट और 10.12 रुपए सेस तथा डीजल पर 21 प्रतिशत वैट और 3 रुपए सेस वसूल रही है। 

 

Created On :   6 Nov 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story