- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पंप की जगह रिश्तेदार के घर खाली हो...
पंप की जगह रिश्तेदार के घर खाली हो रहा था पेट्रोल टैंकर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरी स्थित एक बंद कंपनी के पीछे एसीपी अजनी की टीम ने छापा मारकर पेट्रोल की कालाबाजारी का खुलासा किया है। प्रकरण में पंप की बजाय पेट्रोल से भरा टैंकर कालाबाजारी के अड्डे पर खाली हो रहा था। घटना को टैंकर चालक अपनी महिला रिश्तेदार की मदद से अंजाम दे रहा था। बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से टैंकर सहित लाखों रुपए का माल जब्त िकया गया है। रविवार को अवकाशकालीन अदालत दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फरार महिला आरोपी की तलाश जारी है। पेट्रोल की कालाबाजारी में लिप्त मीनाबाई विनोद द्विवेदी (60) खापरी, उसका रिश्तेदार टैंकर चालक गणेश वामन वाघाये (32) खापरी और दशरथ किसनजी कोडले (43), दीप नगर, नरसाला निवासी हैं।
डिपो से नरेंद्र नगर पेट्रोल पंप के लिए निकला था
नरेंद्र नगर जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को गणेश 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर डिपो से रवाना हुआ। उसे पेट्रोल नरेंद्र नगर स्थित पंप पर खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन गणेश टैंकर को पंप पर ले जाने की जगह खापरी में ‘भाग्यश्री’ नामक बंद कंपनी के पीछे मीनाबाई के कहने पर उसके मकान के पास ले गया। गणेश भी वहीं रहता है, जहां आरोपी पेट्रोल चुराते हुए पकड़े गए। बताया जाता है कि, तीनों आरोपी पेट्रेाल की कालाबाजारी में लंबे समय से लिप्त हैं।
Created On :   6 Dec 2021 5:35 PM IST