ब्याज मिलना शुरू, एक लाख सदस्यों के खाते में जमा हुई ब्याज की राशि

PF amount - amount of interest deposited in the account of one lakh members
ब्याज मिलना शुरू, एक लाख सदस्यों के खाते में जमा हुई ब्याज की राशि
पीएफ राशि ब्याज मिलना शुरू, एक लाख सदस्यों के खाते में जमा हुई ब्याज की राशि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नागपुर की तरफ से अभी तक एक लाख सदस्यों के खाते में ब्याज की राशि जमा की जा चुकी है। गत वर्ष भी 8.5 फीसदी ब्याज मिला था और इस बार भी ब्याज इतना ही तय हुआ है। नागपुर समेत विदर्भ में करीब 16 लाख सदस्य हैं आैर जिनकी केवायसी पूरी हो चुकी है, उनके खाते में ब्याज की राशि प्राथमिकता से जमा की जा रही है। 

कोरोना के कारण इस साल पीएफ राशि पर ब्याज की घोषणा व उस संबंध में नोटिफीकेशन जारी करने में विलंब हुआ है। केंद्र सरकार ने पहले 6.5 फीसदी और शेष ब्याज की घोषणा बाद में करनेे की घोषणा की थी। ब्याज कितना फीसदी तय होता है, इस पर सस्पेंस बना हुआ था। अंतत: सरकार ने नवंबर के पहले सप्ताह नोटिफिकेशन जारी करके स्पष्ट किया कि इस बार भी 8.5 फीसदी ही ब्याज दिया जाएगा।

Created On :   14 Nov 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story