PHD entrance exam: परीक्षा के नतीजे घोषित, 13 प्रतिशत हुए पास

PHD entrance exam: Results declared, 13 percent passed
PHD entrance exam: परीक्षा के नतीजे घोषित, 13 प्रतिशत हुए पास
PHD entrance exam: परीक्षा के नतीजे घोषित, 13 प्रतिशत हुए पास

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पेट) के नतीजे जारी किए। 17 और 18 जनवरी को हुई पेट परीक्षा में कुल 2 हजार 41 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में कुल 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा का 13.71 प्रतिशत परिणाम लगा है। ये अभ्यर्थी 10 फरवरी को होने वाली पेट-2 परीक्षा के लिए पात्र माने गए हैं। पेट-2 उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी पीएचडी पंजीयन के लिए पात्र माने जाएंगे। 

करीब 600 अभ्यर्थियों के पंजीयन की उम्मीद
बता दें कि, इस वर्ष विश्वविद्यालय ने पीएचडी परीक्षा के नियम कड़े किए थे। जिसका नतीजा सीधे परिणामों पर दिख रहा है। इसके पूर्व 2016 में हुई पेट परीक्षा में 3 हजार 771 अभ्यर्थियों में से 370 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसी तरह 2015 की पेट परीक्षा में शामिल हुए 3 हजार 224 अभ्यर्थियों में से 647 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 2014 की पेट परीक्षा में शामिल 3 हजार 962 अभ्यर्थियों में से 692 अभ्यर्थी सफल हुए।

सबसे कम रहा परीक्षाफल
यूनिवर्सिची के बीते कुछ वर्षों के पेट परीक्षा के नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस वर्ष की पेट परीक्षा के नतीजे सबसे कम लगे है। विवि प्रकुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले के अनुसार केवल पेट परीक्षा सफल करने वाले ही नहीं, बल्कि यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार नेट, सेट, जीआरएफ और अन्य समान्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी पंजीयन की अनुमति होगी। अप्रैल में होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के जरिए करीब 600 अभ्यर्थियों के पंजीयन की उम्मीद विवि को है। बता दें कि पीएच डी एडमिशन को लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा नियमों में बदलाव और सख्त किए जाने से पीएचडी में एडिमिशन पर भी इसका असर पड़ा है। पहले आसानी से पीएचडी के लिए एडमिशन मिल जाता था लेकिन नए नियमों के तहत अब एडमिशन आसान नहीं रह गया है।फलस्वरुप एडमिशन भी प्रभावित हुई है और संख्या भी। 

Created On :   24 Jan 2018 3:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story