पीएचडी एंट्रेन्स एग्जाम 17 व 18 जनवरी को होगा

पीएचडी एंट्रेन्स एग्जाम 17 व 18 जनवरी को होगा
पीएचडी एंट्रेन्स एग्जाम 17 व 18 जनवरी को होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर यूनिवर्सिटी 17 और 18 जनवरी को पीएचडी एंट्रेन्स एग्जाम (पेट) लेगा। इस वर्ष परीक्षा के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी को कुल 2 हजार 779 आवेदन प्राप्त हुए थे। शुक्रवार को विवि द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस परीक्षा के लिए विवि ने कुल 2 हजार 190 अभ्यर्थी को पात्र माना है। बता दें कि यूनिवर्सिटी  यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ले रहा है, लेकिन 60 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। 
कुल 6 सीनियर सिटीजन यह परीक्षा देंगे। 17 और 18 जनवरी को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा कुल 7 चरणों में होगी। 17 जनवरी को सुबह 10.30 से 12 बजे तक, दोपहर 1 से 2.30 बजे तक और 3.30 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। इस दिन कुल 1 हजार 50 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह 18 जनवरी को सुबह 10 से 11.30 बजे तक, दोपहर 12 से 1.30 बजे तक, दोपहर 2 से 3.30 बजे तक और शाम 4 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें 1 हजार 131 अभ्यर्थी शामिल होंगे।  परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। 
घट रही  संख्या
बीते दो वर्षों से पीएचडी प्रक्रिया के नियम कड़े किए गए हैं। सख्त नियमों का असर अब दिखने लगा है। इस वर्ष नागपुर यूनिवर्सिटी  से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की संख्या आधी हो गई है। इस बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी  को कुल 2 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से उन्होंने महज 2190 अभ्यर्थियों को पात्र माना है।  पिछले वर्ष इसी परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी  को 4 हजार 302 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। दरअसल नागपुर यूनिवर्सिटी  ने अपने यहां बढ़ती पीएचडी संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा को भी दो चरणों में विभाजित किया है। जिसके चलते प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में से मुश्किल से 25 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा पास करके पीएचडी के लिए पात्र हाे पाते हैं।

Created On :   6 Jan 2018 2:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story