फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर संचालक 200 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Phoenix Infrastructure Operator arrested for fraud of 200 crores
फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर संचालक 200 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार
फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर संचालक 200 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के दो संचालकों को भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। आरोपियों में विजय कुमार मानिकराम गौतम नागपुर और सुधीर श्रवण बुधे निवासी श्रीराम नगर तुमसर निवासी शामिल हैं। दोनों आरोपियों को दो दिन पहले भोपाल की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।

इन पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच इन दोनों आरोपियों के चार साथियों की तलाश कर रही है। आरोप है कि संचालकों ने सैकड़ों नागरिकों को घर का सपना दिखाकर उनसे करीब 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

800 से अधिक लोगों के साथ ठगी

भोपाल क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर इस्टेट इंटरनेशनल एवं टीडीएस इंफ्रा कंपनी के संचालकों ने इंदौर व आस-पास के 800 से अधिक लोगों से प्लाट के नाम पर ठगी की है। इन आरोपियों ने लोगों को इंदौर के विजय नगर, देवालपुर, बेटमा में टाउनशिप में प्लाट बेचे थे। उनसे पैसे लेने के बाद न तो टाउनशिप का विकास किया और न ही प्लाट पर कब्जा दिया।

आरोपियों के खिलाफ प्लाटधारकों ने शिकायत की, जिस पर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसके बाद भोपाल की क्राइम ब्रांच ने जांच की कमान संभाली और दोनों भगोड़े आरोपी विजय कुमार और सुधीर बुधे को नागपुर से धर-दबोचा। इन आरोपियों के घोटाले नागपुर में भी उजागर होने वाले हैं। आरोपियों ने अन्य संचालकों के साथ मिलकर नागपुर में भी नागरिकों को प्लाट बेचा है।

नागपुर से शुरू किया था कारोबार

आरोपी विजय ने भोपाल की क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने नागपुर में वर्ष 2008 में अपने दोस्त जीतेश नशीने निवासी खातरोड भंडारा व अहमद अब्दुल जीवानी निवासी करीमाबाद सोसाइटी सदर नागपुर निवासी के साथ मिलकर फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर इस्टेट इंटरनेशनल कंपनी खोलकर कारोबार शुरू किया। शुरू में कंपनी ने 10 से 20 मल्टी स्टोरी फ्लैट नागपुर में ही बेची।

वर्ष 2008 में इंदौर के तरणजीत सिंह व हरमन सिंह हौरा निवासी ट्रांसपोर्ट नगर से एग्रीमेंट कर प्रापर्टी का कारोबार शुरू किया। पहले सागर कुटी (देपालपुर) में विद्या विहार कॉलोनी के नाम पर करीब 450 प्लाटों को बेचा। बेटमा में साईंबाग कॉलोनी के नाम पर 250 प्लाट बेचे। इन प्लाटों की रकम मिलने के बाद आरोपी फरार हो गए। नागपुर में भी 520 प्लाटों की धोखाधड़ी की है। इनके खिलाफ नागपुर के धंतोली थाने में मामला दर्ज है।

लखनऊ और नासिक में भी फीनिक्स सिटी के नाम पर ठगी

इन आरोपियों व अन्य संचालकों ने लखनऊ व नासिक के लोगों को भी नहीं छोड़ा है। इन दोनों शहरों में आरोपियों ने लखनऊ में 6 बीघा जमीन पर फीनिक्स सिटी के नाम पर 120 प्लाट बेचे। नासिक में फीनिक्स सिटी जामगांव के नाम पर टाउनशिप के नाम से 220 प्लाट बेचा। भोपाल में भी होशंगाबाद रोड पर फीनिक्स सिटी ए-वन के नाम पर 425 प्लाट बेचकर धोखाधड़ी की है।

Created On :   10 Aug 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story