- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पिकअप और बस में जोरदार टक्कर, मौके...
पिकअप और बस में जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज रफ्तार भागती पिकअप और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और पिकअप वाहन दोनों पटल गए। इस सड़क हादसे में जहां पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं बस में सवार 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर 2.30 बजे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार नागपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उमरानाला में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने नागपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए, वहीं पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। यात्री बस नागपुर से छिंदवाड़ा आ रही थी। इस दौरान उमरानाला चौकी क्षेत्र से गैराज से काम कराकर पिकअप वाहन लेकर निकला चालक राधेश्याम पिता गोबिया डिगरसे उम्र 55 निवासी ग्राम मऊ मोहखेड़ ने वाहन तेजर फ्तार से मेन रोड पर लाकर बस को टक्कर मार दी।
राधेश्याम की मौके पर ही मौत
हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के टकराते ही दोनों वाहन पलट गए। हादसे में पिकअप वाहन के चालक राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद उमरानाला पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
इनका चल रहा उपचार
हादसे में बस में सवार 25 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई। जिला अस्पताल से मामूली घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, वहीं गंभीर रुप से घायल दिनेश पिता मगन उम्र 57 वर्ष निवासी ढाड़ताल गुजरात, सुभद्रा पति भीमराव ठाकरे उम्र 70 वर्ष निवासी पांढुर्ना, नर्मदा पति प्रमोद पांडव निवासी पांढुर्ना, नीता पति रामदास ठाकरे उम्र 30 वर्ष निवासी काटोल, किसनी बाई पति मेहतलाल उम्र 35 वर्ष बहरमपानी मोहखेड़, केटा पति वीरेंद्र उम्र 50 वर्ष निवासी बहरमपानी सहित अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   25 Dec 2018 8:21 PM IST