मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक मृत, पांच घायल

Pickup vehicle full of laborers overturns, one dead, five injured
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक मृत, पांच घायल
- अमरवाड़ा के खिरेटी में हुआ सडक़ हादसा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक मृत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई के केवलारीसांभा से मजदूरों को लेकर पिपरियाकुंडा जा रहा पिकअप वाहन अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के खिरेटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। सोमवार सुबह हुए हादसे में चालक समेत छह लोगों को चोटें आई थी। घायलों को चौरई अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई केके बघेल ने बताया कि सोमवार सुबह चौरई के केवलारीसांभा से मजदूरों को लेकर पिकअप चालक राहुल मालवी पिपरियाकुंडा के लिए निकला था। अमरवाड़ा के ग्राम खिरेटी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 26 वर्षीय जिलेराम पिता मेहतर वर्मा, प्रदीप वर्मा, सुरेश वर्मा, दीपक वर्मा, बबलू वर्मा और राहुल मालवी घायल हुए थे। घायलों को चौरई अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान जिलेराम वर्मा की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने चालक राहुल के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
बाइक की टक्कर में अधेड़ की मौत-
बटकाखापा चौकी प्रभारी द्वारका पाल ने बताया कि बीते दिन धनौरा निवासी 50 वर्षीय पूनाराम पिता भागीरथ कहार अपने भतीजे क्रेस कहार के साथ सालीवाड़ा शारदा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से वापस गांव लौट रहा था। गांव के नजदीक ही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पूनाराम को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   6 Dec 2021 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story