- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो के लिए धंतोली व गांधीबाग में...
मेट्रो के लिए धंतोली व गांधीबाग में मिलेगी जगह

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में मेट्रो का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। कार्य जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है बीच रास्ते में आने वाली बिल्डिंग हो या फिर मार्केट हटाकर इस प्रोजेक्ट का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। ‘माझी मेट्रो’ प्रकल्प के लिए धंतोली एवं गांधीबाग जोन में जगह आरक्षित की गई है। यहां से 28 लाइसेंसधारक दुकानदारों को हटाया जाएगा। इन दुकानदारों का पुनर्वसन कर उन्हें हिंदी भाषा विद्यालय के सामने स्थित मैदान में जगह दी जाएगी।
पुनर्वास का प्रस्ताव रखा जाएगा
बता दें कि दुकानदारों के पुनर्वसन के निर्माणकार्य का प्रस्ताव 27 अप्रैल को मनपा की स्थायी समिति में रखा जाएगा। ‘माझी मेट्रो’ के प्रकल्प को जगह देने के कारण गांधीबाग जोन की 23 दुकानें तोड़ी जा रही हैं। इसमें संतरा मार्केट, पुरानी केला लाइन, रेलवे फीडर के पटेल द्वार के पास की दुकानें प्रमुखता से शामिल हैं। धंतोली जोन में फूल मार्केट रेलवे फीडर रोड, सुभाष रोड भापकर पार्क क्षेत्र की करीब 5 दुकानें भी तोड़ी जाएंगी। इसमें दोनों जोन की कुल 28 दुकानों को तोड़ा जाएगा। इन दुकानदारों का पुनर्वसन हिंदी भाषा विद्यालय के मैदान पर करना है। मैदान की आधी जगह पर 31 दुकानों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसे स्थायी समिति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
बता दें कि इसके पूर्व काटन मार्केट परिसर में मेट्रो कार्य के लिए कुछ दुकानों को हटाने का काफी विरोध हुआ था। दुकानदार रास्ते पर आ गए थे। तब अधिकारियों को पुलिस की मदद से यहां से दुकानें हटानी पड़ी थी। मार्केट की दुकानें हटाते समय तनाव की स्थिति निर्माण न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही नोटिस दे दिया है। उल्लेखनीय है कि उपराजधानी में साकार होने से जा रहे विदर्भ के इस महाप्रोजेक्ट को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता बनी हुई है। लोग मेट्रो में सफर का आनंद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   26 April 2018 11:59 AM IST