अंकुर अभियान के तहत ब्रम्हााकुमारीज द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Plantation done by Brahma Kumaris under Ankur Abhiyan
अंकुर अभियान के तहत ब्रम्हााकुमारीज द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पन्ना अंकुर अभियान के तहत ब्रम्हााकुमारीज द्वारा किया गया वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंकुर अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों जिसमें शासकीय हाई स्कूल दहलान चौकी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, मुक्तिधाम इन्द्रपुरी कॉलोनी, शासकीय आईटीआई पन्ना, श्री प्राणनाथ ज्ञान केन्द्र, जिला जेल, कलेक्ट्रेट, आयुष विभाग पंचकर्म सेन्टर, बालिका छात्रावास, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, डाइट, जन शिक्षा केन्द्र्र पन्ना, लवकुश वाटिका, होम गार्ड डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट कार्यालय पन्ना आदि स्थानों पर ऑवला, आम, अशोक, अमरूद, गुलमोहर, कदम, जामुन, नींबू, नीम जैसे फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गए। बहिन जी ने सभी को पौधों के रखरखाव करने की  प्रतिज्ञा कराई एवं आध्यात्मिक चर्चा की।  

Created On :   5 March 2022 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story