उच्च प्राथमिक शाला निमखेड़ा में पौधारोपण

Plantation of saplings in upper primary school Nimkheda
उच्च प्राथमिक शाला निमखेड़ा में पौधारोपण
मांग उच्च प्राथमिक शाला निमखेड़ा में पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, निमखेड़ा. डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला, कृषि विद्यालय नागपुर के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के माध्यम से बुधवार को उच्च प्राथमिक शाला, निमखेड़ा के प्रांगण में पौधारोपण  कर स्कूल के बच्चों को भेंट स्वरूप पेन, पेंसिल वितरित किए। मंच पर सरपंच प्रमोद बरबटे, केंद्र प्रमुख रामेश्वर भक्तवते, प्राचार्य प्रकाश पाटील, ज्योति फुलेकर, नलिनी सपाटे, विनोद हिरवे, ग्रापं सदस्य वैशाली फुलझले, वर्षा घाटबांधे, संगीता चवरे, पूर्णिमा चौहान, मनोज झाड़े आदि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय की मनाली खरात ने लघुकथा के माध्यम से बच्चों को पौधे व पर्यावरण पर जानकारी दी। संचालन सेजल खोंडे ने एवं  आभार रोशनी बरेले ने माना। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार से किया गया। सफलतार्थ सेजल खोंडे, मनाली खरात, रोशनी बरेले, सुजैन खान, कल्याणी कोल्हे, प्रणाली रामटेके आदि ने सहयोग किया।

Created On :   28 Aug 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story