- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भेंट में मिले तुलसी के पौधों को...
भेंट में मिले तुलसी के पौधों को कचरे में छोड़ा, अब सूख गए सभी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पौधारोपण अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों के सत्कार के लिए दिए गए तुलसी के पौधों को कर्मचारियों ने घर ले जाने की बजाय सभागृह के पास ही छोड़ दिया। कई दिनों से खुले में पड़े रहने से पौधे सूख गए।
गौरतलब है कि शहीद सफाई सैनिक दिवस के उपलक्ष्य में मनपा सभागृह में सफाई कर्मचारियों का सत्कार किया गया था। कार्यक्रम में महापौर नंदा जिचकार और मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 सफाई कर्मचारियों का सत्कार किया। इस अवसर पर विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति वर्षा ठाकरे, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. प्रदीप दासरवार, मनपा राष्ट्रीय कर्मचारी यूनियन के कार्याध्यक्ष राजेश हातीबेड समेत कई लोग उपस्थित थे। सत्कार के दौरान कर्मचारियों को भेंटस्वरूप तुलसी के पौधे दिए गए, लेकिन कर्मचारियों ने इन पौधों को रोपने की बजाय, इन्हें सभागृह के बाहर ही छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से बिना देख-रेख के पड़े ये पौधे सूख गए हैं।
Created On :   17 Aug 2017 7:04 PM IST