‘खेलो नागपुर खेलो’ की एथलेटिक्स स्पर्धा 14 से, अक्षय कुमार आएंगे

Play Nagpur Play athletics competition from 14, Akshay Kumar will come
‘खेलो नागपुर खेलो’ की एथलेटिक्स स्पर्धा 14 से, अक्षय कुमार आएंगे
‘खेलो नागपुर खेलो’ की एथलेटिक्स स्पर्धा 14 से, अक्षय कुमार आएंगे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। खासदार क्रीड़ा महोत्सव अंतर्गत एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन 14 से 16 मई के दौरान नागपुर यूनिवर्सिटी के सिंडर ट्रैक पर किया जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक व मनपा में सत्ता पक्ष के नेता संदीप जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। तीन दिनों तक चलने वाली उक्त स्पर्धा के सभी मुकाबले दूधिया रोशनी में होंगे, जिसमें अंडर-12, 14, 16 और अंडर-18 के साथ पुरुष व महिला एथलीट ओपन वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे। स्पर्धा की कुल पुरस्कार राशि तीन लाख 37 हजार रुपए होगी। स्पर्धा में नागपुर जिला के लगभग 1500 एथलीटों के भाग लेने की बात श्री जोशी ने कही है।

पांच वर्गों में होगी स्पर्धा
स्पर्धा वैसे तो कुल पांच वर्गों में आयोजित की जा रही है, लेकिन अंडर-12 वर्ग में 8 वर्ष से अधिक आयु के एथलीट भी भाग ले पाएंगे, वहीं पुरुष-महिला ओपन वर्ग में 16 वर्ष से अधिक आयु के एथलीट भाग लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इसके निजी खेलों का प्रवेश शुल्क 50 रुपए जबकि रिले टीम को 200 रुपए शुल्क देने होंगे। श्री जोशी ने बताया कि स्पर्धा के सभी वर्ग के विजेता को 1000 रुपए, उपविजेता को 700 और कांस्य पदक विजेता को 500 रुपए सहित पदक देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं रिले की विजेता टीम को 5000 रु. उपविजेता टीम को 3000 रु. और कांस्य पदक विजेता टीम को 1000 रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी वर्ग के श्रेष्ठ पुरुष-महिला एथलीट, श्रेष्ठ स्प्रिंटर, थ्रोयर, जंपर और श्रेष्ठ एंडुयरंस रनर को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

एथलेटिक्स में पहली बार मिक्स रिले
स्पर्धा के तहत होने वाली मिक्स रिले इसके मुख्य आकर्षण होगा। चार गुणा सौ मीटर व चार गुणा चार सौ मीटर रिले के प्रथम और तीसरे क्रम में महिला एथलीट दौड़ेंगी। इसके अलावा जूनियर वर्ग में पहली बार 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर दौड़ को शामिल किया गया है।

फोटो फिनिश कैमरा का होगा उपयोग
स्पर्धा के लिए खास फोटो फिनिश व एलएडी वॉल की व्यवस्था की जा रही है। विदर्भ में पहली बार फोटो फिनिश तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों में भारी उत्साह है। स्पर्धा का उद्घाटन ओलिंपियन आनंद मेंजिंज के हाथों होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर जिला संघ के आजीवन अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाड़े करेंगे। पत्रपरिषद में जिला संघ के अध्यक्ष प्रा. एलआर मालवीय, सचिव प्राचार्य डॉ. शरद सूर्यवंशी, नागपुर यूूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षण विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. धनंजय वेलुकर आदि उपस्थित थे।

अक्षय कुमार होंगे समारोह के अतिथि
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 6 मई को विभागीय क्रीड़ा संकुल मानकापुर में होने वाले उद्घाटन समारोह के अतिथि होंगे। क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्रीय खेल व युवा मामले के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ अक्षय कुमार मंच पर विराजमान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी करेंगे।


 

Created On :   3 May 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story