खिलाड़ियों ने श्रमदान कर परिसर किया स्वच्छ

Players clean the premises by doing shramdaan
खिलाड़ियों ने श्रमदान कर परिसर किया स्वच्छ
वर्धा खिलाड़ियों ने श्रमदान कर परिसर किया स्वच्छ

डिजिटल डेस्क, वर्धा। स्थानीय लॉयन्स कराटे ट्रेनिंग सेंटर आष्टेडृु मर्दानी आखाड़ा असो. वर्धा जिला द्वारा सुपरिचित कराटे मार्शल आर्ट परीक्षण सिहॉन उल्हास वाघ सेन्साई साहिल वाघ के मार्गदर्शन में शहीद स्मारक परिसर के आंबेडकर चौक में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान हाल ही में चलाया गया। इस दौरान कराटे विद्यार्थियों ने श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ किया। स्वच्छता अभियान में सिहॉन उल्हास वाघ, साहिल वाघ, वेतांत शौर्य, कृपलानी रूद्रा निकोडे, रोहित चौधरी, स्वरा मोहिते, कुणाली सालवे, तनुश्री गुजर, क्रांति मोहिते, स्नेहा वायगोकार, स्नेहा बलवीर व अन्य सदस्यों ने िहस्सा लिया था।

Created On :   14 Feb 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story