तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के प्रतियोगिताओं को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

PM is going to address third smart India hackathon competitions
तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के प्रतियोगिताओं को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित
तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के प्रतियोगिताओं को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन प्रतियोगिता (एसआईएच-2019) का 3 मार्च को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया है। ग्रैंड फिनाले का देशभर के 48 नोडल सेंटर पर आयोजन होगा। इसमें महाराष्ट्र के नागपुर के दो श्री राम देव बाबा कॉलेज, जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग, पुणे के कॉलेज ऑफ इंडिनियरिंग पुणे और मुंबई के वेलिंगकर इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एन्ड रिसर्च शामिल है। स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन युवाओं में नवोन्मेष बढाने और अपनी रचनात्मकता दिखाने के अलावा आम नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करने, स्टार्ट अप के लिए उन्नत उत्पाद विकसित करने और देश के विकास में तकनीक के जरिए तेजी लाने के लिए बनाया गया मॉडल है। तकनीकी संस्थानों के छात्र टीम में हिस्सा लेकर मॉडल विकसित करेंगे।

इससे पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी प्रतियोगियों से संवाद साधेंगे
मानव संसाधन मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ऐसे दो श्रेणियों में हैकेथॉन आयोजित हो रही है। इसमें 2 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इनमें से ग्रैंड फिनाले के लिए 8400 लिद्यार्थी चुने गए है। उन्होने बताया कि हैकेथॉन प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों से नई तकनीक की करीब 57897 आईडिया प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि 2019 की हैकेथॉन में पहली बार 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयां और अलग-अलग 17 मंत्रालय ने भी इसमें भाग लिया है।

Created On :   22 Feb 2019 11:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story